अजमेर शहर के सभी 359 बूथों पर कबड्डी प्रतियोगिताएं

bjp-logoअजमेर 29 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत अजमेर शहर के सभी 359 बूथों पर कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता का जिला संयोजक वरिष्ठ युवा नेता नीरज जैन तथा जिला सह संयोजक युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिख को नियुक्त किया गया है प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 7 अक्टूबर से 9अक्टूबर तक सभी बूथ प्रतियोगिताओं का आयोजन कर 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक मंडल प्रतियोगिताएं आयोजित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता 4 नवंबर से 5 नवंबर के मध्य आयोजित कर ली जाएगी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अजमेर जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें तय किया गया क्या आदर्श मंडल में अरुण शर्मा संयोजक तथा दलजीत सिंह सह संयोजक होंगे इसी प्रकार आगे मंडल में गोविंद राज संयोजक तथा अटल शर्मा सह संयोजक होंगे झलकारी बाई मंडल में पवन बेरवा संयोजक बजरंग मंडल में रोहित यादव संयोजक मासूम अली सह संयोजक पृथ्वीराज मंडल में राजू ढाबा संयोजक प्रकाश मंडल सह संयोजक होंगे युवा मोर्चा से मंडल के संयोजक राजेश तुनवाल गणेश रावत मोहित बहल दुनील सोनी शंकर गुर्जर शेलन्द्र शुक्ला मुरली चोखनी विकास गुर्जर सौरभ गौड़ तरुण पाटनि लवलेश बंसल रमेश सातवानी होंगे भाजपा जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि सभी 359 बूथों पर ही में बनेगी जिसमें लगभग 4500 खिलाड़ी भाग लेंगे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे मंडल की प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता दोनों जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहां पर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं निश्चित की गई है कबड्डी प्रतियोगिता जिला संयोजक नीरज जैन ने बताया कि युवा मोर्चा इस प्रतियोगिता में सहयोगी की भूमिका में रहेगा वह युवा मोर्चा ने मंडलवार सह संयोजक नियुक्त कर दिया है सभी 6 मंडलों में कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर बैठकों का आयोजन हो चुका है सभी भाजपा जिला पदाधिकारियों को निवास करने वाले बूथ की जिम्मेदारी व 20रू20 बूथ का जिम्मा दिया गया है वह अन्य वरिष्ठ नागरिकों तथा कबड्डी के प्रति रुचि रखने वाले महानुभावों को भी 20रू20 भूतों का दायित्व लेने का आग्रह किया गया है संयोजक नीरज जैन तथा शहर संयोजक विनीत कृष्ण पारीक ने बताया कि कार्य आयोजन के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति का आयोजन समिति का शीघ्र ही गठन कर लिया जाएगा जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया की कबड्डी प्रतियोगिता तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में जय किशन पारवानी विकास सोनगरा पवन बेरवा गोविंद राज बलराज कच्छावा राजकुमार लालवानी करण सिंह राठौड़ मोहित गोयल रमेश सतवाणी आशीष सोनी लवलेश बंसल रोहित यादव राजू ढाबा अरुण शर्मा रामकृष्ण पारीक राजेश कुमार महेंद्र जाधव स्वर्ग और मासूम अली अशोक शर्मा रिंकू गुर्जर नीरज गुर्जर हितेश डाबरिया सोंग्स शर्मा रमेश मिश्रा संकेत वर्मा रविंद्र जसोरिया राकेश कुमार गणेश सिंह सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता से जुड़े अजमेर के कबड्डी खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने अजमेर शहर के युवा वर्ग से आग्रह किया है कि वह मिट्टी से जुड़े मिट्टी में खेले जाने वाले वह राष्ट्रीय भाव से जुड़ने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में अवश्य अपनी सहभागिता दर्ज कराएं

अरविंद यादव
भाजपा जिला अध्यक्ष
9414252930

error: Content is protected !!