अजमेर के युथ कलाकारो ने हरियाणा मे मचाई धूम

IMG_20171003_214500अजमेर के युथ कलाकार सीमान्त ज्योतियाना व उनकी टीम के साथी कलाकार भोमराज, रघुवीर ने हरियाणा सरकार के स्वर्ण उत्सव के तहत करनाल नगर निगम द्वारा आयोजित “कला संगम” भित्ति चित्रण स्पर्धा मे श्रेष्ठ प्रर्दशन करके हरियाणा मे राजस्थान का नाम रोशन किया अधिक जानकारी देतेहुये सीमान्त ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर थे ! कार्यक्रम मे सीमान्त तथा उनकी टीम ने राषटीय राजमार्ग के सेतु(पुल) पर पेंटिंग बनाई उन्होंने पेंटिंग मे विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग बनी ठनी की प्रतिकृति बनाई! कार्यक्रम मे पेंटिंग का विषय भारतीय संस्कृति रखा गया था उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग की श्री मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री, हरियाणा),करनाल नगर निगम के अधिकारियों, व करनाल के स्थानीय कलाकारों ने राजस्थान अजमेर के युथ कलाकारों के कार्य की प्रशसा की कार्यक्रम मे सीमांत ,भोमराज, रघुवीर ने ना केवल अजमेर बल्कि पूरे राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया सीमान्त की टीम राजस्थान से शामिल होने वाली एक मात्र टीम थी कार्यक्रम के समापन समारोह मे कला व संस्कृतिमंत्रालय की सचिव ,करनाल नगर निगम कमिश्नर, करनाल नगर निगम महापौर ने सीमान्त तथा उनकी टीम को प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया !

error: Content is protected !!