वसुंधरा के कार्यक्रमों की व्यापक तैयारियां

vasundhara 7अजमेर 6 अक्टूबर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के अजमेर शहर जिले में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार दिनांक 7 अक्टूबर को होने वाले सभी कार्यक्रमों की व्यापक स्तर पर तैयारियां कर ली गई है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा जी पुष्कर मार्ग से पुष्कर घाटी होते हुए रीजनल कॉलेज तिराहा, मित्तल हॉस्पिटल, ज्ञान विहार, टेलीफोन एक्सचेंज चौराह,होते हुए फॉय सागर रोड स्थित हंस पैराडाइस समारोह स्थल पर पहुंचेगी शनिवार को प्रातः 9:00 बजे भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जी का रीजनल कॉलेज तिराहे पर तथा युवा मोर्चा अजमेर के कार्यकर्ता टेलीफोन एक्सचेंज तिराहे पर स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री जी की होने वाली बैठकों को लेकर आज शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार, जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,महामंत्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी ,जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य,जिला मंत्री रविन्द्र जसोरिया,सतीश बंसल, संजय खंडेलवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शफिक खान, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी,रचित कच्छावा,सैयद सलीम,फराद सागर,सन्दीप गोयल,,दीपक राठौड़,सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया पुष्कर घाटी में सांझी छत से लेकर समारोह स्थल तक के मार्ग को भाजपा के झंडों से सजाने के साथ ही प्रातः 10:00 बजे से चलने वाली समाज संवाद की बैठकों एवं 5:00 बजे के पश्चात होने वाली संगठन की बैठक के सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार में देवस्थान विभाग के मंत्री राजकुमार रिणवा, लघु उद्योग कारपोरेशन के अध्यक्ष मेघराज लोहिया, भाजपा संगठन प्रभारी महेश चंद शर्मा, सहित वरिष्ठ भाजपा नेता अजमेर में निरंतर रूप से मौजूद है
जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि समारोह स्थल हंस पैराडाइस पर महिला मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा यही पर विगत 3:30 वर्षों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के चित्र दीर्घा भी लगाई गई है

error: Content is protected !!