बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिलाया संकल्प- भदेल

बालिका प्रोत्साहन हेतु बांटी साईकिल- भदेल

cycle vitranअजमेर, 7 अक्टूबर। बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय राजा कोठी गुलाबबाड़ी में बालिकाओं को साईकिल वितरित की। भदेल ने बालिकाओ के अभिभावकों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया तथा आगे भी बेटियो के पढ़ाई हेतु आवश्यक मदद करने का भरोसा दिया। सभी अभिभावकों ने मंत्री जी के साथ एक स्वर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। भदेल ने बताया कि बालिकाओ को शिक्षा के लिए अग्रसित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा साईकिल वितरित कि जा रही हैं जिससे हर बालिका को विद्यालयो पहुचने में आसानी रहे, कॉलेजो में भी सरकार द्वारा उत्कृष्ट छात्राओं को स्कूटी वितरित कि जाती हैं । शिक्षा में गुणवत्ता को बढाने के लिए बालिकाओं को विद्यालय में जाना आवश्यक हैं ,उनको प्रेरित करने के लिए ये सरकार द्वारा पहल है। साथ ही गरीब बालिकाओ को स्कूल ड्रेस भी वितरित की गई। इसके पश्चात् विद्यालय में स्मार्ट क्लास रुम का फिता काटकर मंत्री भदेल ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पवन बैरवा (पूर्व पार्षद) , मोहन राजोरिया (पार्षद) , बलराज जी कच्छवा , सीमा गोस्वामी , संतोष मौर्य(पार्षद), बीना टाक (पार्षद), उषा कच्छवा (प्रधानचार्य) , सुगन , सुंदर टाक , गिरधर लाल , मुकेश सींगोदिया , राजेश गडवाल , जगदीश यादव , गंगा सिंह , रेवती प्रसाद , तेज सिंह , अनिल भाटिया , श्रीमती कृष्णा सुचेता , महावीर सिंह , सुरेश बैरवा , धर्मेन्द्र टाक , गुलाब , अरविंद सिसोदिया आदि मौजूद थे।

बालिका उघमिता एव कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का किया उदघाटन

अजमेर, 7 अक्टूबर। महिला एव लघु व्यवसाय प्रबंध केंद्र अजमेर एव महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविघालय के संयुक्त तत्वाधन में 26 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का दानमल माथुर कॉलोनी,गुलाब बाड़ी में महिला बाल विकास मंत्री भदेल ने उदघाटन किया।
भदेल ने शिविर में भाग लेने वाली महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण शिविर महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए आयोजित हो रहे हैं , इस शिविर में सीखने के बाद खुद का व्यवसाय महिलाएं आरंभ करे तभी ये शिविर सफल होंगे। सिर्फ प्रशिक्षण लेना ही काफी नहीं हैं, प्रशिक्षण लेने के बाद उसका दैनिक अभ्यास अति-आवशयक है तभी महिलाए शिविर में सीखे हुए गुणो को इस्तेमाल करके स्वावलंबी बन पाएँगी।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा सीमा गोस्वामी, पवन बैरवा (पूर्व पार्षद) , संतोष मौर्य (पार्षद), बीना टांक(पार्षद) ,मोहन राजोरीय (मनोनित पार्षद) , झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज जी कच्छवा , सुगन सतरावला, सुंदर टाक , गिरधर लाल , मुकेश सींगोदिया , राजेश गढवाल , जगदीश यादव , गंगा सिंह , रेवती प्रसाद , तेज सिंह , अनिल भाटिया , कृष्ण सुचेता , महावीर सिंह , सुरेश बैरवा , धर्मेन्द्र टाक , गुलाब , अरविंद सिसोदिया आदि मौजूद थे।

कौशल शिविर की बालिकाओं को बाटे प्रमाण-पत्र
अजमेर, 7 अक्टूबर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के लघु उद्यमिता प्रबंध केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 20 जून तक रामगंज स्थित आल सेंट गल्र्स स्कूल में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में भाग लेने वाली वार्ड 40 की बालिकाओं व पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले क्रिकेट के खिलाड़ियो को दानमल माथुर कॉलोनी,गुलाब बाड़ी अजमेर में प्रमाण पत्र व क्रिकेट के खिलाड़ियो को क्रिकेट किट वितरित किये गए।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि जिस तरह आज झलकारी बाई ने अपनी विरता का परचम लहराया था इसी तरह आज हमारे देश की बेटियां अब घर की चार दीवारी से बाहर निकल कर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। खेल, विज्ञान, ज्ञान, राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र, हर जगह बेटियों ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवायी है। उन्होंने अजमेर मंे बेटियों को दिए गए कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर को एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि इससे बालिकाओं में नया आत्मविश्वास जगेगा। बालिकाएं इस हुनर को प्राप्त करके अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोग करंे।
श्रीमती भदेल ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में अजमेर शहर की लगभग 1000 युवा बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त किये। जिसमें बालिकाओ के सुबह के प्रशिक्षण स्थल पर आने से लेकर दिन तक के भोजन की हर तरह की व्यवस्था थी। साथ ही प्रत्येक दिन सभी बालिकाओ व महिलाओ को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नई-नई योजनाओ की जानकारी विभिन्न विभाग के पदाधिकारियो द्वारा दी जाती थी। इसके अतिरिक्त महिलाओं को स्वालम्बन व स्वरोजगार प्राप्त करने की दिशा में विभिन्न सरकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर वार्ड 40 की हवाई यात्रा की विजेता रही खूशबू कच्छावा ने सभी अतिथियो को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!