पूरक परीक्षा 2017 की अंकतालिका नोडल पर पहॅुची

beawar-samacharब्यावर, 9 अक्टूबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 2017 में आयोजित पूरक परीक्षा की अंकतालिका नोडल केन्द्र स्थानीय राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राप्त हो गई है।
संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार प्रजापति ने अवगत कराया कि नोडल के अधीनस्थ आने वाले समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालय संस्था प्रधान स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर कार्यदिवस में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक अंकतालिकाएं कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।–00–
नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 32 से 35 में 10 व 12 अक्टूबर को फोगिंग होगी
ब्यावर, 9 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
10 से 12 अक्टूबर को वार्ड संख्या 32 से 35 में पंजाबी जीन, फतेहपुरिया का भाग, रेदासपुरा, फतेहपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी, केएम कॉलोनी, सोमानी नगर, गायत्रा नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, गोमती नगर, सैक्टर नं. 1,2,3 आदि क्षेत्रों में फोगिंग का कार्य किया जाएगा।–00–
31 अक्टूबर 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल
की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित होगी
ब्यावर, 9 अक्टूबर। ब्यावर शहर में 31 अक्टूबर 2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मिशन ग्राउण्ड में मनाई जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार आयुक्त नगर परिषद एवं श्रीसीमेन्ट लि.ब्यावर द्वारा मिशन ग्राउण्ड में प्रातः 10 बजे से 400-500 विद्यार्थियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों को एकत्रित कर उनको राष्ट्रीय एकता की शपथ एवं एकता के लिए दौड़ का आयोजना होगा। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11.30 बजे को उपखण्ड स्तर पर पोस्टर बनाना, नारे लेखन, चित्राकारी, कोलाज बनाना, भारतीय खेलकूदों का आयोजन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामूहिक योजना क्रियान्वययन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा के विद्यालयों के संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों एवं सीडीपीओ ब्यावर को भी अपने अधीनस्थ समस्त ग्रामीण/शहरी क्षेत्रा के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहायिका सहित मिशन गाउण्ड में उपस्थित होना सुनिश्चित करेगे। साथ ही समापन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता व सार्वजनिक स्थानों की सफाई आदि का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार यह कार्यक्रम पंचायत समिति जवाजा, टॉटगढ़ तहसील पर भी आयोजित किया जाएगा।–0

error: Content is protected !!