अजमेर, 10 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक गुरूवार 12 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
95 हजार 209 बन्द एवं खराब मीटर बदलें
अजमेर, 10 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष अगस्त माह तक कुल 95 हजार 209 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि बदले गए मीटरांे में 71 हजार 449 मीटर सिंगल फेस के तथा 23 हजार 760 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे बांसवाड़ा सर्किल में 3 हजार 765, सीकर सर्किल मंे 8 हजार 660 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 9 हजार 603 मीटर, उदयपुर सर्किल में 7 हजार 595 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 6 हजार 898 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 4 हजार 433 मीटर, नागौर सर्किल मंे 14 हजार 609 मीटर, राजसमन्द सर्किल मंे 2 मीटर 96, डूंगरपुर सर्किल मंे 2 हजार 182 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 207 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 4 हजार 549 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 5 हजार 852 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 23 हजार 760 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 4 हजार 514 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 756 मीटर, नागौर सर्किल में 983 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे एक हजार 928 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 3 हजार मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 2 हजार 827 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 3 हजार 659 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 694 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 552 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 398 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 427 मीटर तथा डूंगरपुर सर्किल मंे एक हजार 22 मीटर बदले गए है।
