जालोर के बाढ ग्रस्त गांवो मे अभी भी रास्ते अवरुद्ध

IMG-20170925-WA0517जालोर जिले के चितलवाना उपखण्ड के गांव वमल से अणखोल तक सड़क का निर्माण करीब दस वर्ष पूर्व PMGSY के तहत हुआ था जो अब पूर्णतया टूट चुकी है ।
अतिवृष्टि के दौरान सूकड़ी नदी मे बाढ आने से वमल से अणखोल तक रास्ता बंद रहने से ग्रामिणो को भारी दिक्कते हुई नदी क्षेत्र मे बाढ के पानी से कटाव के कारण सड़क कट कर बह गई और रास्ते की जगह पर सुखी बालू रेत आ गई है जिसमे वाहन धंस जाते है ईसीलिये सभी वाहनो का आवागमन बंद है गांव को पंचायत समिति, तहसील, जिला और अन्य पड़ौसी गांवो और कस्बो को जोड़ने वाला मात्र यह एक रास्ता था जिससे ग्रामिण और किसान अपने रोजमर्मरा के कार्यो के लियेे आते जाते थे जो अब पूर्णतया बंद है जिस कारण गांव वमल मे आने वाली बसे भी बाढ आने के बाद से ही बंद है अब गांव मे एक भी बस नही आ रही है बाढ का पानी बंद होने के बाद भी रास्ता ठीक नही होने से ग्रामिणो और किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगो को 4.5 किमी. पैदल चलना पड़ता है उसके बाद अणखोल से बस मिलती है ।
ईस रास्ते को ठीक करवाने और सड़क का पुननिर्माण करवाने के लिये स्थानीय ग्रामीणों ने PWD अधिकारियो, पंचायत समिति प्रधान, पूर्व विधायक, सांसद, जिला कलेक्टर और भाजपा जिलाध्यक्ष तक को लिखित मे अवगत करवाया है लेकिन कोई समाधान नही हो रहा है ईसके लिये हमने राजस्थान सम्पर्क पर भी शिकायत दर्ज करवाई जिसकी पंजीकरण संख्या 09170712558864 दिनांक 24/09/2017
है लेकिन ईसका भी अधिकारियो ने मुरड़ा (ग्रेवल) डालकर रास्ता चालु होने का बता कर निस्तारण कर दिया है जो गलत है और आज भी बाढ के कटाव क्षेत्र मे एक भी गाड़ी मुरड़ा नही डाला गया है ईस प्रकार अधिकारी असंवेदनशिल है और जनता की समस्या से उनको कोई सरोकार नही है और ईस प्रकार गलत जानकारी देकर समस्याऔ का निस्तारण बता रहे है ।
वमल से अणखोल तक की दूरी 4.5 किमी. है जिसमे करीब 600 मीटर लम्बाई का नदी क्षेत्र है और 100+50+50+50 मीटर की दूरी के अलग अलग चार नाले भी है जब अतिवृष्टि होती है तो नदी नालो मे बाढ का पानी आ जाता है और उसके कटाव से सड़क टूट जाती है या कट कर बह जाती है ईसीलिये ईन नदी नालो और पानी के बहाव क्षेत्र मे दोनो तरफ दीवार करके जमीन के लेवल बराबर यदि रपट (आरसीसी) बना दी जाये तो भविष्य मे यह सड़क कभी नही टूटेगी और ग्रामिणो के आवागमन की समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा और वर्तमान में बाढ ग्रस्त क्षेत्र में मुरडा डालकर रास्ता शुरू करवाया जा सकता है
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों सहित समस्त जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और रास्ता अवरुद्ध है ।

गजेसिंह राठौड़
सामाजिक कार्यकर्ता वमल
मो: 9828837548

error: Content is protected !!