संस्कृति द स्कूल अपना 13 वॉ वार्षिक समारोह एवं प्रदर्शनी दिनांक 13 से 14 अक्टूबर तक मनाने जा रहा है । इसके तहत दिनांक 13 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे प्रर्दशनी का उद्घाटन एवं सायकाल 5ः30 पर प्राईमरी स्कूल के विद्यार्थियों का ”अंकुर” एवं 14 अक्टूबर को सांय 5ः30 बजे सीनियर विद्यार्थियों का ”दक्ष” समारोह आयोजित किया जायेगा ।
