छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा परामर्श दिया

beawar-samacharब्यावर, 12 अक्टूबर। चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ब्यावर में चलाये जा रहे धन्वन्तरी जयंती सप्ताह के अन्तर्गत डॉ. श्रीमती सुरजीत कौर छाबड़ा द्वारा दीक्षा बाल विद्या पीठ उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के अनुसार धन्वन्तरी जयंती आरोग्य सप्ताह के तहत छात्रों व उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी, छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ चिकित्सा परामर्श की जानकारी दी गई। इस मौके पर श्री रविन्द्र सिंह चौहान ने भी अपनी सेवाएं दी।
नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 36 से 39 में 13 व 16 अक्टूबर को फोगिंग कार्य होगा
ब्यावर, 12 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
13 व 16 अक्टूबर को वार्ड संख्या 36 से 39 में बाललीला मंदिर मार्ग, गणेशपुरा मार्ग, विनोद नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, लोढ़ा नगर, प्रताप कॉलोनी, सब्जी मण्डी मार्ग, कुन्दन गली, कडीवाल मार्ग, जैन कॉलोनी, लोकाशाह नगर, असरवा नगर, जैव जवाहर मार्ग, सेदरिया, बिजयनगर मार्ग, उदयपुर रोड़, गंगा कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी, गुणशील नगर, मधुकर नगर, रावत नगर, संतोषी माता कॉलोनी, सूरज कॉलोनी, ईसाईयों का बाड़िया आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!