बूथ जीतो चुनाव जीतो – भदेल

zzअजमेर 12 अक्तूबर ॥ मुख्यमंत्री के 23 तारीख के अजमेर दक्षिण के एक दिवसीय दौरे के अनुरूप महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने गुरुवार 12 अक्तूबर को अपने क्षेत्र में भाजपा के विभिन्न मंडलो की आवश्यक बैठक रखी॥ यह बैठक आने वाले उप चुनाव की रणनीति बनाने के लिए तथा वार्ड और बूथ स्तर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में राजस्थान सरकार की शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी , राज्य मंत्री मेघराज लोहिया जी , राज्य मंत्री अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा जी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करा ॥
अनीता भदेल ने आने वाले उपचुनावों के मद्देनजर सारे कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया ॥ भदेल ने कहा की यदि हर बूथ का कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर सक्रिय होकर कार्य कर ले तो भाजपा हर हाल में चुनाव जीतेगी। भाजपा की सरकार सिर्फ विकास कार्यो पर ध्यान देती है। सरकार की प्रेरणा बूथ हैं । बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही भाजपा को चुनाव जीताते है।

शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हे अपने अपने बूथो को मजबूत करने के लिए दिशा दी । उन्होने कार्यकर्ताओं को बूथ कार्यकारणी की रचना करने को , प्रत्येक बूथ पर 25 से 30 सदस्य बनाने को , हर बूथ समिति में हर समाज , वर्ग , जाति के लोगो को सदस्य बनाने को , हर बूथ पर नए वोटर बनाने को , सरकार की योजनाओ को घर घर पहुचाने को कहा ॥ उन्होने कार्यकर्ताओं को कहा की जिस बूथ के कार्यकर्ता बूथ की संरचना अच्छे से कर लेते हैं व बूथ भाजपा का बूथ बन जाता हैं ॥

महेंद्र लोहिया जी ने कार्यकर्ताओं का शत प्रतिशत उपस्थिती होने पर आभार व्यक्त किया। लोहिया ने कहा की भाजपा की पहचान उसका निष्ठावान कार्यकर्ता है , उसकी निस्वार्थ भावना ही भाजपा को इतनी तरक्की दिला पाई हैं। 23 तारीख के प्रस्तावित कार्यक्र्म के अनुरूप लोहिया ने कार्यकर्ताओं को लोगो की समस्या को मुख्यमंत्री महोदया तक पहुचने के निर्देश दिये ॥ कार्यकर्ताओं का जागरूक होना आवश्यक हैं , उससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी होनी चाहिए व उससे घर घर पहुचना आवशयक हैं ॥ अपने क्षेत्र के विकास कार्यो की जानकारी भी होनी चाहिए क्योंकि आने वाले उपचुनावों में कई लोग प्रश्न उठाते हैं की सरकार ने क्या किया हर कार्यकर्ता इस बात का जवाब देने में सक्षम हो ।

अजमेर विकास प्राधिकरण के मंत्री शिव शंकर हेड़ा ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अनुसार भाजपा की पहचान उसकी बूथ कार्यकरणी हैं ॥ उन्होने कायकर्ताओं को सक्रिय रहने को कहा बूथ के दायित्व को समझना आवश्यक हैं , व साथ ही कार्यकर्ताओं को बुजुर्गो के आशीर्वाद लेने को सब लोगो का सम्मान करने को कहा ॥

आदर्श मण्डल की बैठक 9 न॰ पेट्रोल पम्प स्थित जांगिड़ बैंक में रखी गई । बैठक में अरविंद यादव (जिला अध्यक्ष ) , संपत सांखला(उपमहापौर), देवेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत , आदर्श मंडल के अध्यक्ष सोहन शर्मा व आदर्श मंडल(अजमेर दक्षिण) के समस्त पार्षद , पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

आर्य मंडल की बैठक साईं बाबा मंदिर के पास बालाजी फार्म हाऊस पर रखी गई । इस बैठक में हरीश झामनानी (पूर्व विधायक), विमला दादुपन्ति, मुकेश खींची(मण्डल अध्यक्ष) , रमेश मारू, सतीश कलवानी , गोविन्दराज जटिया , हेमंत सुनारीवाल , नरपत कछावा, अम्रत नाहरिया, प्रैम सिंगाड़िया ओम धर्मावत व आर्य मंडल के के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झलकारी बाई मण्डल की बैठक होटल दाता इन्न में रखी गयी । बैठक में मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छवा , मण्डल प्रभारी दशहेरा जी , घीसु गडवाल जी , विमला दादूपती , कैलाश जी , व समस्त पार्षद गण व झलकारी बाई मण्डल के समस्त पदाधिकारी एव कार्यकर्ता मौजूद रहे ॥

शक्ति केन्द्रो की बैठक 21 को : भदेल
भदेल ने बताया की 14 अक्तूबर को बूथ बूथ स्तर पर आर्य मण्डल व झलकारी बाई मण्डल की बैठक होगी एव 16 अक्तूबर को आदर्श मण्डल की बूथ बूथ स्तर की बैठके होंगी । इसके बाद 21 तारीख को दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में हर वार्ड पर बनाए गए शक्ति केन्द्रो की बैठक होगी ॥

error: Content is protected !!