नसीम ने पुष्कर मेले के लिए एक करोड़ का अनुरोध किया

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री एवं पुष्कर क्षेत्र की विधायक श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने सुप्रसिद्घ पुष्कर मेले के लिए एक करोड़ रूपये का बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध राज्य सरकार से किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने राज्य सरकार को भेजे अपने प्रस्ताव में स्पष्ट किया है कि पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में नगरपालिका पुष्कर द्वारा अपने स्तर पर व्यवस्था की जाती है परंतु पालिका के पास धनाभाव से समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती इसलिए ख्वाजा साहब के अजमेर में आयोजित होने वाले उर्स की तर्ज पर पुष्कर मेले के लिए भी बजट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मेला विकास प्राधिकरण के गठन की बजट घोषणा के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी विशेष राशि आवंटित करने का अनुरोध किया जिससे अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुष्कर नगरपालिका क्षेत्र की सड़क, नाली आदि की मरम्मत व पुर्ननिर्माण का कार्य कराया जा सके।

error: Content is protected !!