नवीन स्वचालित दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट का शिलान्यास 22 को

r c choudhry 2अजमेर, 18 अक्टूबर। अजमेर में नवीन स्वचालित दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट एवं पाउडर प्लान्ट का शिलान्यास आगामी 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे करेगी।
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने बताया कि नवीन स्वचालित दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट की क्षमता 8 लाख लीटर प्रतिदिन की होगी। जबकि नवीन स्वचालित पाउडर प्लान्ट की क्षमता 30 एमटी प्रतिदिन की होगी। इन दोनो प्लान्ट पर 253 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
अध्यक्ष ने बताया कि शिलान्यास समारोह की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे होगी जबकि अध्यक्षता सहकारिता एवं गौपालन मंत्राी श्री अजय सिंह किलक करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं शत्राुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा एवं शंकर सिंह रावत होंगे।
उन्होंने बताया कि नए प्लान्ट बन जाने से उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाला दूध व पाउडर उपलब्ध हो सकेगा। वहीं पशुपालकों को भी अधिक राशि मिलेगी।

error: Content is protected !!