वार्ड 16 में किया पुलिया का किया लोकार्पण

ward 30अजमेर, 24 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने मगंलवार को वार्ड नं. 16 चांदमारी में 8 लाख रुपये की लागत से तैयार पुलिया का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियो को राहत प्रदान करवाई। मंत्री भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुलिया दो वार्डो को आपस में जोडती है चांदमारी व फरीदाबाग इस पुलिया के बनने पहाडगंज में जो नया विद्यालय बना है इससे उन सभी बालक बालिकाओ को जाने में राहत मिलेगी साथ ही ट्रेफिक व्यवस्था में मददगार साबित होगी। साथ ही मंत्री भदेल ने सभी को कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी श्रमिक डायरी (मजूदर कार्ड) से होने वाली लाभान्वित श्री दुर्गाप्रसाद जी की पत्नी को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करवाई गई। मंत्री भदेल ने सभी माताओ से आग्रह किया कि अपने बच्चो को स्कूल अवश्य रुप से भेजे हाल ही में करोडो रुपये की लागत से पहाडगंज के क्षेत्रवासियो के लिए एक उच्च माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया है जिससे प्रत्येक बालिका पढ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करें। एक पीढी पढेगी तो सब पढेगे जिससे पुरे समाज का कल्याण होगा। चांदमारी की सभी महिलाओ ने मंत्री भदेल का चुनरी ओढाकर स्वागत किया साथ ही धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर आर्य मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद भवानी सिंह जैदिया, आईटी सह संयोजक हेमन्त सुनारीवाल,अमृत नाहरिया, प्रदीप तुनगरिया, महेन्द्र पटेल, गोविन्दराज, अटल शर्मा, किशोर, कानाराम, कमल गुजराती, अर्जुन बोहरा, सहित कई गणमान्य लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाडिया के लोगो को शीघ्र मिलेगे पट्टे- मंत्री भदेल
वार्ड 30 में किया सडक, नाली निर्माण का किया शिलान्यास

अजमेर, 24 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल ने मगंलवार को वार्ड नं. 30 बाडिया आदर्श नगर फाटक के पास 20 लाख रुपये की लागत से सडक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मंत्री भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सडक 20 लाख रुपये की लागत से बनेगी काफी समय से इस सडक की मांग थी परंतु कुछ तकनीकी खामियो के कारण यह क्षेत्र विकास से वंचित रह रहा था। परंतु अब इस क्षेत्र में 90 ए की कार्यवाही हो चुकी है जिसके कारण पुरी काॅलोनी को जल्द ही पट्टे मिलेगे व साथ में अन्य विकास कार्य होंगे। अब यह काॅलोनी वैध हो चुकी है। जनता से संवाद करते हुए मंत्री भदेल ने कहां भाजपा सरकार हमेशा विकास की तरफ अग्रसर है। इस वार्ड में लाखो रुपये की सडको का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नारीशाला अशोक नगर क्षेत्र में सीसी सडकों का निर्माण कार्य करवा दिया गया है। 20 बीघा भूमि पर विज्ञान पार्क का निर्माण कार्य होने वाला है। आने वाले समय में जनता के कहे अनुसार वार्ड 30 में 20 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य करवाये जाने की मंत्री भदेल ने घोषणा की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा, रंजन शर्मा, श्रीमती प्रभा शर्मा, गणपत जी, ओडी शर्मा, अरुण, राजकुमार, रामचरण, सतीश, श्रीमती रश्मि पाल, सामरी , मधु अग्रवाल, मालती शर्मा, माया देवी, इन्द्र, मनीष, ओम गोठवाल, हरजीत सिंह मनकू, पांचू चैहान, इन्द्रदत्त मिश्रा, मंजू शर्मा, राजेन्द्र, कमलेश सोनी,मुकेश, हरिओम, विरेन्द्र जी सहित कई गणमान्य लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!