डेजल डिजिटल विकसित करेगा डायल केन्या के लिए बीमा एप्प

डेजल डिजिटल और डायनामाइट इंश्योरेंस एजेंसी लिमिटेड, केन्या के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए

a1ea5838-b4ed-4bfc-b6e5-b79be3076cecइंदौर, अक्टूबर, 2017ः अग्रणी 360 डिग्री डिजिटल कम्युनिकेशन, ब्रांण्डिग तथा मार्केटिंग कंपनी डेजल डिजिटल और नैरोबी स्थित इंश्योरेंस एडवाइजरी तथा एजेंसी सर्विसेज कंपनी डायनामाईट इंश्योरेंस एजेंसी लिमिटेड (डायल) ने आज केन्या में डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाओं के दोहन के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के अंतर्गत डेजल डिजिटल को डायल के लिए ‘‘क्विकबीमा‘ एप्प विकसित करने के साथ-साथ केन्या में अन्य संबंधित डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए अनुबंधित किया गया।

इस महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले डेजल इंडिया के आयुष गोरानी का कहना है, कि ‘‘इंदौर स्थित डेजल डिजिटल सोशल मीडिया आप्टिमाइजेशन, ऑनलाइन रेपुटेशन बिल्डिंग, इनबाउण्ड मार्केटिंग, एसईओ (सर्च इंजिन आप्टिमाइजेशन), डिजिटल पीआर, एएसओ (एप्प स्टोर ऑप्टिमाइजेशन/एप्प मार्केटिंग) एडवरटाइजिंग पेड चैनल्स (पीपीसी, एसईएम, एफबी एडस्) गूगल एडस, यूटयूब एडस आदि), वीडियो क्रिएशन एण्ड प्रमोशन, ईमेल मार्केटिंग, कंटेट मार्केटिंग, लोगो डिजाइनिंग/ग्राफिक्स, ई2ई ब्राण्डिग तथा कैम्पेन सॉल्युशन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करती है। इस एमओयू से कंपनी अफ्रीका में अपने कदम मजबूती से स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।‘ अफ्रीका में डिजीटल मार्केटिंग की बहुत संभावनाएं है और हम इस मार्केट में पूरी मेहनत से काम करके अपने ग्राहकों को अच्छे रीजल्ट देने का लक्ष्य रखते हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले डायनामिक इंश्योरेंस एजेंसी लिमिटेड (डायल) के एमडी तिमोथी न्गो ने कहा कि ‘‘डिजिटल मार्केटिंग तथा आइटी डेवलपमेंट के लिए केन्या एक उभरता हुआ बाजार है। प्रौद्योगिकी तथा डिजिटल रूपांतरण के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए डेजल डिजिटल हमें अपनी मूल्यवान सेवाएं दे रहा है तथा यह एमओयू इस दिशा में एक कदम है। निश्चित रुप से हम मिलकर डिजीटल प्लेटफार्म पर सफलता से कार्य करेंगे।

डेजल डिजीटल तकनिकी विशेषज्ञता वाले व्यवसायों का एक समुह है जो रत्नेश, तेजस्विनी व आयुष के स्वामित्व में उनके द्वारा संचालित व निवेश किया गया है।
यह युवा ऊर्जावान सक्रिय और उत्साही लोगों का समुह है जिनका मानना है कि मार्केटिंग का मतलब सिर्फ विक्रय को बढ़ाने में मदद करना नहीं होता है बल्कि ग्राहक के मनोविज्ञान को समझना, ब्रांड की इमेज बनाना व ग्राहकों को जोड़े रखने से जुड़ा है। इन्होंने डिजीटल प्लेटफार्म पर अपनी सेवाओं को प्रामाणिक व निरन्तर बनाए रखकर, डिजीटल कम्युनिकेशन को डिजीटल मीडिया कम्युनिकेशन के नाम से परिभाषित किया है। डेजल डिजीटल पूर्ण रुप से सभी सेवाएं देने वाली डिजीटल कम्युनिकेशन कम्पनी है। हम अपने महत्वपूर्ण ब्रांड समाधान व स्तरीय क्रीएशन के लिए पहचाने जाते है। हम डिजीटल प्लेटफार्म पर व्यवसाय की उपस्थिती बनाए रखने के लिए ग्राहक का सशक्तीकरण करते हुए उनकी सहायता करते है। हम अपने ग्राहक के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग नीति बनाने के लिए व्यापक द्रष्टिकोण रखते है। आज के समय में रिटेल उद्योग ऑन लाइन मार्केटिंग उद्योग व उसके कार्यों के बारे में जो विचार रखते है हम अपनी कार्य प्रणाली से उसमें बदलाव लाने का उद्देश्य रखते है हम अपने ग्राहकों को प्रभावी डिजीटल समाधान देकर उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में विश्वास करते है। हमारी अनोखी सेंवाए एक ही स्थान पर आपकी ब्रांडीग की जरुरतों को पूरा करती है। डेजल डिजीटल एक महत्वपूर्ण पार्टनर के रुप में अच्छे रीजल्ट देने के लिए सिद्ध हो चुकी है। फिर चाहे डिजीटल मार्केटिंग में आपका पहला कदम हो या दूसरा कदम हो।

हमारा सरल लक्ष्य है कि हम ऐसे सर्वश्रेष्ठ केम्पेन बनाए जो आपके व्यवसाय को प्रमुख ब्रांड बनाने में सहायक हो। हम अपने प्रत्येक कार्य के लिए गर्व करने के लिए अभी छोटी है परन्तु सभी साइज के काम करने के लिए पर्याप्त चुस्त व सक्षम है।

और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंः
अतुल मलिकराम
9755020247

error: Content is protected !!