नेत्र चिकित्सकों का सम्मेलन शुरू

अजमेर। राज्य स्तरीय नेत्र चिकित्सा संघ का 35वां दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन जयपुर रोड पेराडिजियो समारोह स्थल में शुरू हुआ। सम्मेलन में राजस्थान के लगभग 300 नेत्र चिकित्सक विशेषज्ञ शामिल हुये और आपसी मेलमिलाप, अनुभव और न्यू टेक्नोलोजी पर चर्चा की।
संघ के मुख्य संयोजक डॉ. एल के नेपालिया ने बताया कि साल में एक बार राजस्थान नेत्र चिकित्सक संघ के सभी चिकित्सक आपस में मेल मुलाकात के लिये इकट्ठा होते हैं और आपस में अपने अनुभव बांटते हैं। इस सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र चिकित्सक डॉ. पी एन नागपाल, डॉ. अभय वसवडा, डॉ. कुरेश मसकटी, डॉ. एस नटराजन, डॉ. डी राममूर्ती, डॉ. महिपाल सचदेव, डॉ. ललित वर्मा, डॉ. मनीष नागपाल, डॉ. देवेन्द्र सुद भी शामिल हुये हैं। डॉ. महिपाल सचदेव ने बताया कि आज हम भारत में चाईना से ढ़ाई गुना अधिक आखों की सर्जरी करते हंै। केटराइट सर्जरी से आंखों में ऐसा लैन्स डाल दिया जाता है, जिससे व्यक्ति को मोटा चश्मा लगाने की जरूरत नहीं होती।
error: Content is protected !!