गुर्जर समाज का शैक्षणिक सम्मेलन संपन्न

अजमेर। आरक्षण आन्दोलन की वजह से अपनी अलग पहचान बनाने वाले गुर्जर समाज में अब शिक्षा की अलख जगाई जाने लगी है। शनिवार को जंवाहर रंगमंच पर गुर्जर शैक्षणिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मलेन में दिल्ली से आये विषय विशेषज्ञों ने गुर्जर युवाओं को सरकारी नौकरियो में स्थान पाने के गुर सिखाये। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया की यदि समाज को आगे लाना है तो गुर्जर समाज को नौकरशाही में अपना स्थान बनाना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बेंसला ने कहा की बात केवल आरक्षण से बनने वाली नहीं है। समाज को समझना होगा की आरक्षण का सही लाभ तभी मिल पायेगा, जब समाज के युवा पढ़ लिख कर अपने आप को आरक्षण का लाभ पाने के योग्य बना पायेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भढ़ाणा, जिलाध्यक्ष जयदीप गुर्जर सहित श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान रामनारायण गुर्जर भी मौजूद थे।
error: Content is protected !!