अजमेर और भीलवाड़ा वृत्त अधिकारियों की बैठक एक नवम्बर को

avvnl thumbअजमेर, 31 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अजमेर वृत्त एवं भीलवाड़ा वृत्त के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार एक नवम्बर को अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में होगी।
संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर संभाग) श्री एम. बी. पालीवाल ने बताया कि अजमेर जिला एवं शहर वृत्त के अधिकारियों के साथ बैठक पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में प्रातः 10.00 बजे एवं भीलवाड़ा सर्किल की बैठक काॅन्फ्रेंस हाॅल भीलवाड़ा में मध्यान्ह 2 बजे आयोजित होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, वृत्तवार मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान की प्रगति समीक्षा, राजस्व वसूली सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
एक लाख 29 हजार 611 बन्द एवं खराब मीटर बदलें
अजमेर, 31 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष सितम्बर माह तक कुल एक लाख 29 हजार 611 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि बदले गए मीटरांे में 94 हजार 721 मीटर सिंगल फेस के तथा 34 हजार 890 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे नागौर सर्किल मंे 16 हजार 226 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 13 हजार 581 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 12 हजार 878 मीटर, सीकर सर्किल मंे 12 हजार 163 मीटर, उदयपुर सर्किल में 9 हजार 932 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 6 हजार 965 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 5 हजार 939 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 5 हजार 756 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 4 हजार 978, राजसमन्द सर्किल मंे 2 मीटर 710, डूंगरपुर सर्किल मंे 2 हजार 182 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में एक हजार 411 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 34 हजार 890 मीटर है। इनमें से भीलवाड़ा सर्किल मंे 7 हजार 317 मीटर, सीकर सर्किल में 6 हजार 20 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 5 हजार 960 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 3 हजार 610 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 3 हजार 61 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे 2 हजार 934 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 758 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में एक हजार 181 मीटर, नागौर सर्किल में एक हजार 143 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे एक हजार 22 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 600 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 284 मीटर बदले गए है।

error: Content is protected !!