पुष्कर मेला परवान पर, अब तक आए साढ़े 9 हजार विदेशी पर्यटक

सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद, मेले का लुत्फ उठा रहे हैं श्रद्धालु
pushkarअजमेर, एक नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला परवान पर है । मेले में अब तक साढ़े 9 हजार से ज्यादा विदेशी एवं लाखों देशी श्रद्धालु पहंुच चुके हैं। मेले में सड़क, पानी, बिजली एवं सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद है। मेले में प्रतिदिन होने वाले विभिन्न गतिविधियों का श्रद्धालु पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। आज मेले में पर्यटकों का क्रिकेट मैच, पशु प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी प्रतियोगिता, ग्रामीण खेल तथा महा आरती का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला कार्तिक एकादशी के पश्चात अपने परवान पर है। इस दौरान साढ़े 9 हजार से भी अधिक विदेशी पर्यटक मेले का आनन्द ले चुके है। मेले में लाखों धार्मिक श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्य कर पुण्य अर्जित किया। मेले की व्यवस्थाओं को पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर चाक-चैबंद रखा गया है। पुष्कर सरोवर में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय नलकूप के साथ साथ बीसलपुर का लगभग 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन सप्लाई किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा प्रत्येक दो मिनट में बसें उपलब्ध करवाई जा रही है। रोड़वेज द्वारा 75 परिचक्र अजमेर से पुष्कर तथा 75 परिचक्र पुष्कर से अजमेर के किए जा रहे है। साथ ही यात्रियों को आवश्यकता होने पर अतिरिक्त बसें भी तुरन्त उपलब्ध करवायी जाएगी। रोड़वेज द्वारा एक सौ बसों की व्यवस्था 26 अन्य डिपो के सहयोग से उपलब्ध करायी गई है। पुष्कर मेला 2016 में निगम द्वारा 56 बसें उपलब्ध करायी गई थी। इस वर्ष सुविधा में वृद्धि करते हुए एक सौ बसों की व्यवस्था की गई है। स्पेशल बसों में अजमेर से पुष्कर 13 रूपये, पुष्कर से अजमेर 11 रूपये तथा पुष्कर से अजमेर माकड़वाली होते हुए 18 रूपये किराया निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पुष्कर प्रवेश द्वार से अंनता रिसोर्ट तक लगभग 1.6 किलोमीटर तक सड़क की 7 मीटर चैड़ाई की नई डामर सड़क शहरी गौरव पथ के अन्तर्गत बनायी गई। नौसर घाटी तक की सड़क का मरम्मत कार्य भी किया गया। पुष्कर से खोरी, कडैल बस्सी, सूरजकुण्ड-पीसांगन, गोविन्द गढ़, खरेकड़ी जाने वाली सड़कों का पेचवर्क कर श्रद्धालुआंे को आरामदायक सफर का अहसास करवाया गया।
उन्होंने बताया कि पुष्कर मेले के संदर्भ में नगर पालिका स्तर पर विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन कर मेला व्यवस्थाओं के लिए कार्य आरम्भ करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला सलाहकार समिति की बैठक 19 सितम्बर को आयोजित कर कार्यादेश जारी करने का निर्णय लिया गया। पालिका से संबंधित स्वास्थ्य एंव स्वच्छता व्यवस्था हेतु उप समिति भी बनाई गई इसकी बैठक 17 अक्टूबर को आयोजित की जाकर नगर पालिका स्तर पर बेहतरीन कार्य करने के निर्देश जारी किए गए। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था तथा कचरा परिवहन कार्य के लिए टेªक्टर ट्राॅली मय वाहन सहित उपलब्ध करवाए गए है। मेला क्षेत्रा में जगह-जगह अस्थाई शौचालय स्ट्रक्चर फिक्सिंग कार्य किया गया है। पालिका क्षेत्रा में दिशा सूचना बोर्ड भी लगाए गए है। ब्रह्मा मन्दिर चैक परिसर में यात्रियों की सुविधार्थ जूता चप्पल स्टेण्ड संचालित किया जा रहा है। पुष्कर मेला में मेला क्षेत्रा में लगने वाली दुकानों व फुटकर व्यवसायों को विद्युत व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए विद्युत वायरिंग फिटिंग करवाई गई। श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर पीएसपी तथा टंकियां रखाई गई है। शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गोें, मेला मैदान एवं पार्किंग स्थलों पर बेरीकेटींग व्यवस्था कर आवागमन को सुचारू बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था के लिए 125 सी.सी. टीवी कैमरे मेला एवं नगरपालिका क्षेत्रा को कवर करते हुए लगवाये गये। इनका सुपरविजन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किया जा रहा है । इससे अवांछनीय घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुष्कर सरोवर के एस.डी.आर.एफ एवं सिविल डिफेन्स के 100 सुरक्षा कर्मी भी लगवाये गए है। मेला क्षेत्र में विशेष सफाई व्यवस्था हेतु 400 सफाई श्रमिक लगवाये जाकर सफाई कार्य 24 घंटे बीट वाईज सम्पादित भी किया जा रहा है। साथ ही बैरिकेटिंग व्यवस्था जिला पुलिस के निर्देशानुसार शहर के सभी प्रवेश द्वार, पार्किग स्थल, प्रमुख मंदिरों हेतु करवाई गई है। सभी घाटों के कुण्डों को पानी से भरा गया है एंव वर्तमान मेले में प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 1000 अस्थाई पर्यटक टेंट विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगवाये गये है।
पुष्कर मेला व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए हुई बैठकें
अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2017 को सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। जिनकी बैठकें समय पर आयोजित कर आवष्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार, में दिनांक 19.09.2017 को आयोजित की गई। इसी प्रकार जल, विद्युत एवं टेलिफोन व्यवस्था उप समिति की बैठक दिनांक 04.10.2017 को आयोजित की गई। मेला विकास प्रदर्शनी उप समिति की बैठक दिनंाक 04.10.2017 को आयोजित की गई। उद्घाटन एवं समापन समारोह व संास्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता उपसमिति की बैठक दिनांक 11.10.2017 को आयोजित की गई। उद्घाटन एवं समापन समारोह श्री पुष्कर पशु मेला 2017 की व्यवस्थाओं हेतु गठित वित्त एवं कर वसूली उप समिति की बैठक दिनांक 11.10.2017 को आयोजित की गई।स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उप समिति की बैठक दिनांक 17.10.2017 को आयोजित की गई। आध्यात्मिक यात्रा व्यवस्था हेतु गठित उप समिति की बैठक दिनांक 09.10.2017 को आयोजित की गई। श्री पुष्कर पशु मेला 2017 समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, की अध्यक्षता में दिनांक 22.10.2017 को आर.टी.डी.सी. होटल सरोवर, पुष्कर में आयोजित की गई।
महानरेगा कार्यो के लिए जिले में 31 करोड़ 68 लाख की स्वीकृतियां जारी
अजमेर, एक नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम एवं कन्वर्जनस योजना के तहत जिले की अराई, सिलोरा, सरवाड़ एवं केकड़ी पंचायत समितियों में कुल 265 कार्यो के लिए 31 करोड़ 68 लाख 21 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत अराई पंचायत समिति में 24 कार्यो के लिए 2 करोड़ 69 लाख 37 हजार रूपये, सिलोरा पंचायत समिति में 56 कार्यो के लिए 8 करोड़ 58 लाख 14 हजार रूपये, सरवाड़ पंचायत समिति मं 143 कार्यो के लिए 16 करोड़ 55 लाख 96 हजार रूपये तथा केकड़ी पंचायत समिति में 42 कार्यो के लिए 3 करोड़ 84 लाख 74 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गयी है।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 9 को
अजमेर, एक नवम्बर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित की जायेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला- 2017
गुरूवार को होंगे अनेक कार्यक्रम
अजमेर, एक नवम्बर। जिले के पुष्कर में चल रहे मेले के दौरान गुरूवार 2 नवम्बर को अनेक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 10 बजे अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल होगा, 10.30 बजे मटका दौड़ प्रतियोगिता, 11 बजे ऊंट एवं नागौरी बैल प्रतियोगिता का निर्णय होगा, 11.30 बजे महिलाओं के लिए संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, 3 बजे चैम्पियन पशु प्रतियोगिता, 6 बजे होटल आॅनर एसोसियेशन द्वारा महाआरती, 7 बजे कबीर कैफे – लाइव कन्सर्ट तथा 8.30 बजे भारतीय दूल्हा एवं दुल्हन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पीसीपीएनडीटी की एक दिवसीय कार्यशाला 8 को
अजमेर, एक नवम्बर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लान इण्डिया एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 8 नवम्बर होटल ओमीनी पेलेस, जयपुर रोड़ पर प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!