एकनाथजी फिल्म की स्क्रीनिंग 18 को

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के संस्थापक माननीय एकनाथजी के जीवन चरित्र का होगा प्रदर्शन
हनुमानसिंह जी राठौड़, प्रो वासुदेव देवनानी तथा श्रीमती अनिता भदेल होंगी का होगा सानिध्य

Untitled‘आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन’ विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा निर्मित, सुदर्शन अर्वमुधन द्वारा निर्देशित तथा अजय रोहिल्ला तथा एस सारथि द्वारा अभिनीत एकनाथजी- एक जीवन एक ध्येय फिल्म का अखिल भारतीय स्तर पर 50 थिएटरों में प्रदर्शन के तहत अजमेर में मृदंग सिनेमा में इस फिल्म का प्रदर्शन आगामी 19 नवंबर 2017 को प्रातः 9.30 बजे से किया जा रहा है।
ढाई घण्टे की इस फिल्म में एकनाथजी के जीवन का सजीव चित्रण किया गया है। इस फिल्म के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह जी मुख्य अतिथि होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा राज्य मंत्री प्रो वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल शिरकत करेंगे। नगर प्रमुख रविन्द्र जैन के अनुसार इस फिल्म का उद्देश्य जनमानस को एकनाथजी के जीवन से प्रेरणा लेकर भारत के उत्कर्ष के लिए प्रेरित करना है। इस फिल्म के लिए युवाओं में बेहद उत्साह है।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म के प्रदर्शन में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, डॉ. लाल थदानी, श्री गोपाल दास, श्री कंवल प्रकाश किशनानी, श्री सुनील दत्त जैन, भाजपा के शहर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्री चन्द्रेश सांखला तथा मृदंग सिनेमा के श्री जयसिंह मेवाड़ा एवं उमेश मेवाड़ा सहयोग कर रहे है।।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
संपर्क 9414618062
email- [email protected]

error: Content is protected !!