वाजिद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन

अजमेर। यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष वाजिद खान चिता की अब तक गिरफ्तारी नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिव सेना, बजरंग दल, हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द गिरफतार करने की मांग की। ज्ञापन देने आये विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पीडि़त ललित शर्मा की पत्नी मनीषा और परिजन भी थे। उन्होंने बताया कि अपराधी किस्म के वाजिद के खिलाफ अदालत में कई प्रकरण विचाराधीन हैं। जब 5 आरोपी गिरफतार कर लिये गये तो मुख्य आरोपी को क्यों गिरफतार नहीं किया गया। शिव सेना के वरिष्ठ उपजिला प्रमुख श्याम सुन्दर पाराशर ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ कांग्रेस की राज्यमंत्री नसीम अख्तर मामले को दबाने में जुटी हुई हैं। राजनीतिक दबाव के चलते राजनीति कर रहे अपराधियों को कानून का कोई खौफ  नहीं। ज्ञापन देने वालों में शशि प्रकाश इन्दोरिया, मुन्नालाल शर्मा, लेखराज सिंह, राम बाबू शर्मा, श्याम सुन्दर पाराशर, कंवल प्रकाश किशनानी, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष इब्राहिम फकर, अरविन्द यादव, देवेन्द्र शेखावत, गजवीर सिंह, प्रशान्त यादव, जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, गौरव टांक, रमेश सोनी, मुकुल मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!