हलावाइयों के मावे की जांच के लिए सेंपल लिए

अजमेर। त्यौहारों के नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य वस्तुएं बिकने के लिए बाजार में आ जाती हैं। आम उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले, इसी को लेकर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद हो गया। बुधवार को गंज स्थित शिव शंकर आइस फैक्ट्री पर विभिन्न हलवाइयों द्वारा रखवाये गये लगभग 3380 किलो मावे की जांच करने के लिए सेम्पल लिये गये। सीएमएचओ ऑफिस से जोन ऑफिसर रमेश चन्द सैनी, आनन्द कुमार चौधरी, अजय मोयल, राजेश त्रिपाठी, प्रेमचन्द शर्मा, स्पॉट एनएलिस्ट गोपाल माथुर ने कार्यवाही को अंजाम दिया। 25 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही जारी रहेगी।
error: Content is protected !!