29 गांव तथा 173 ढ़ाणियां जगमगाई

अजमेर। राजीव गंाधी विद्युतिकरण योजनान्तर्गत अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्य क्षेत्र वाले जिलों में चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 29 गांव तथा 173 ढ़ाणियां जगमगाने लगी हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक रोशन हुए गांव एवं ढाणियों में कुल 7 हजार 820 बी.पी.एल. परिवारांे को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान किए गए है। उन्होंने बताया कि बी.पी.एल. परिवारों को दिये गए कनेक्षनों में उदयपुर में 4 हजार 511, बांसवाड़ा मंे 3 हजार 151, चितौड़गढ़ मे 85 तथा नागौर में 73 बी.पी.एल. परिवारांे को निःषुल्क विद्युत कनेक्षन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।

सर्वाधिक गांव एवं ढ़ाणियां उदयपुर की रोषन –
प्रबंध निदेषक ने बताया कि योजनान्तर्गत विद्युतिकृत किए गए गांवों में सर्वाधिक उदयपुर में 26 तथा बांसवाड़ा में 3 गांव है। इसी प्रकार विद्युतिकृत की गई ढ़ाणियों में सर्वाधिक उदयपुर में 166, बांसवाड़ा में 6 तथा चितौड़गढ़ में एक ढ़ाणियों को विद्युतिकृत किया गया है।

एक लाख 74 हजार 226 बन्द एवं खराब मीटर बदलें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल एक लाख 74 हजार 226 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बदले गए मीटरांे में एक लाख 46 हजार 471 मीटर सिंगल फेस के तथा 27 हजार 755 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे झुंझुनूं में 19 हजार 398 मीटर, भीलवाड़ा मे 19 हजार 924 मीटर, नागौर मंे 18 हजार 952 मीटर, उदयपुर में 17 हजार 70 मीटर, सीकर मंे 16 हजार 749 मीटर, चितौड़गढ़ में 16 हजार 757 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 10 हजार 657 मीटर, अजमेर शहर में 8 हजार 364, डूंगरपुर मंे 6 हजार 190 मीटर, बांसवाड़ा में 4 हजार 462 मीटर, राजसमन्द जिले मंे 4 हजार 58 मीटर तथा प्रतापगढ़ मंे 3 हजार 890 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 27 हजार 755 मीटर है। इनमें से सीकर में 5 हजार 174 मीटर, नागौर में 4 हजार 302 मीटर, भीलवाड़ा मंे 3 हजार 585 मीटर, झुंझुनूं में 2 हजार 907 मीटर, उदयपुर मंे 2 हजार 624 मीटर, डूंगरपुर मंे एक हजार 847 मीटर, चितौड़गढ़ मंे एक हजार 751 मीटर, प्रतापगढ़ में एक हजार 399 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 333 मीटर, अजमेर शहर में एक हजार 163 मीटर, राजसमन्द में 843 मीटर तथा बांसवाड़ा में 827 मीटर बदले गए है।

error: Content is protected !!