भव्य शोभा यात्रा देहली गेट से वैशाली नगर तक निकाली गई

IMG-20171201-WA0035अजमेर 1 दिसम्बर, नवनिर्मित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में चल रहे भव्य उद्घाटन समारोह एवं सद्गुरू स्वामी बसंतराम जी महाराज के 37वीं पुण्यतिथि महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को प्रेम प्रकाश आश्रम देहली गेट से नवनिर्मित प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर तक विशाल शोभायात्रा सुन्दर झ्ाांकियों सहित निकाली गई।
शाम को 4ः00 बजे श्री अशोक गाफिल द्वारा श्री झ्ाूलेलाल के बहराणा साहिब की पूजा, अर्चना व भजन कीर्तन व ज्योत प्रज्वलित कर छेज का आयोजन किया गया । तत्पश्चात् प्रेम प्रकाश मण्डल के महामण्डलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज व स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री जी के सानिध्य में सायं 5 बजे शोभा यात्रा देहली गेट से प्रारम्भ होकर गंज, महावीर सर्किल, बजरंग गढ़ चौराहा, चौपाटी, गौरव पथ, झ्ाूलेलाल मन्दिर, वैशाली नगर से नवनिर्मित प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ व प्रसाद वितरण हुआ, शोभायात्रा में रजवाड़ी घोडे़ व ऊँट, बैण्ड-बाजे एवं शहनाईयों की मधुर ध्वनियों के साथ कई श्रद्धालुगण झ्ाूमते-गाते आगे बढ़ते जा रहे थे। साथ ही भगवान की दिव्य लीलाओं के अलौकिक दर्शन की सुन्दर झ्ाांकियाँ जिनमें शिव पार्वती, राधा कृष्ण, श्रीराम परिवार, पवन पुत्र हनुमान सहित आदि झ्ाांकियाँ प्रमुख थी। सत्गुरू स्वामी टेऊँराम, स्वामी बसन्तराम, स्वामी सर्वानन्द, स्वामी शान्ति प्रकाश आदि की झांकियां भी निकाली गई थी। सूरत से आई प्रताप राय एण्ड पार्टी की स्वामी टेऊँराम भजन मण्डली हजारों श्रद्धालुओं के साथ संकीर्तन करती हुई चल रही थी। शोभायात्रा के दौरान बजरंग गढ़ चौराहे पर 251 दीपों से पालकी में सवार स्वामी टेऊँराम जी महाराज की महाआरती करके श्रद्धालुओं ने स्वामी टेऊँराम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का परिचय दिया तथा प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवं स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर वासवानी परिवार द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। शोभायात्रा में संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही । शोभायात्रा के सफल संचालन में लक्ष्मण भगतानी, हशू आसवानी, महेन्द्र तीर्थाणी, जयकिशन पारवानी, पारस लौंगानी, निरंजन जोशी, भगवान भगतानी, पवन भाटिया, प्रीतम, टिन्कू, मोटूमल, नन्दलाल, घनश्याम प्रेमचन्दानी, अभिषेक धनवानी, मनीष जेठवानी आदि का सहयोग रहा।
शोभा यात्रा वैशाली नगर आश्रम पहुंचकर सत्संग सभा में परिवर्तित हो गई । जहां पर आरती-पल्लव पश्चात प्रसाद वितरण कर दिन के कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
इससे पहले प्रातःकालीन सत्र में प्रातः 8 बजे हवन पूजन से दिन का प्रारम्भ हुआ। विभिन्न संतांे महात्माओं के प्रवचन हुए । प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि जिज्ञासु को धीरज धारण करके नाम स्मरण के सत्त अभ्यास से परमेश्वर के मार्ग की ओर आगे बढ़ते जाना है। मात्र कुछ दिनों के अभ्यास से यह सम्भव नहीं होता। जिस प्रकार अधिक मैले कपड़े को साफ करने में समय अधिक लगता है, उसी प्रकार इस जीव पर कई जन्मों के किये पापों का मैल चढ़़ा हुआ है, जिसको स्मरण रूपि साबुन से निरंतर साफ करते रहना होगा। अथाह धीरज धारण करने से अन्ततः हम अपने लक्ष्य निजधाम तक अवश्य ही पहुँच जायेंगें।
कल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संत ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह हवन-पूजन के साथ सत्संग-वचन होंगें एवं सायं काल भी विभिन्न संतों महात्माओं के सत्संग प्रवचन होंगें।
आनन्द टिलवानी 9414281730

error: Content is protected !!