कहानी लेखन कार्यशाला 6 दिसम्बर को दयानन्द कॉलेज में

युवापीढ़ी को मिलेगा लेखन का प्रशिक्षण
राजस्थान साहित्य अकादमी का आयोजन

डॉ पूनम पाण्डे
डॉ पूनम पाण्डे
अजमेर/राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा युवापीढ़ी में साहित्य के प्रति अभिरूचि जाग्रत करने और नये रचनाकारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आगामी बुधवार 6 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 11 बजे दयानन्द कॉलेज में कहानी विधा पर केन्द्रित ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला संयोजक डॉ पूनम पाण्डे ने बताया कि ‘नाट्यवृंद‘ संस्था की सहभागिता से हो रहे इस विशिष्ट कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विशेषज्ञ कथाकार आकाशवाणी में साहित्य विभाग के कार्यक्रम अधिशाषी डॉ योगेश कानवा, उपन्यासकार गोपाल माथुर, प्रसिद्ध लेखिका डॉ बीना शर्मा और लोकप्रिय कहानीकार डॉ संदीप अवस्थी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कहानी लेखन की भाषा-शैली और शिल्प वैशिष्ट्य की जानकारी देते हुए कहानी लिखने का विधिवत प्रशिक्षण देंगे।
द्वितीय सत्र में कहानी लेखन प्रतियोगिता होगी, जिसमें विद्यार्थी वहीं बैठकर विविध विषयों पर कहानियां लिखेंगे। इनके मूल्यांकन के उपरान्त श्रेष्ठ कथा रचनाओं को इसी दिन एक बजे पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान कॉलेज शिक्षा के पूर्व आयुक्त डॉ नवलकिशोर भाभडा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि विख्यात कथाकार व चित्रकार राम जैसवाल रहेंगे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकान्त करेंगे तथा अकादमी सदस्य उमेश कुमार चौरसिया पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला समन्वय हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह और डॉ कविता शर्मा कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान राम जैसवाल ‘वैश्विक परिदृश्य में कहानी लेखन‘ पर विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे।

डॉ पूनम पाण्डे
संयोजक
संपर्क-9828792720

error: Content is protected !!