जल्द मिलेगी भीलवाड़ा स्टेशन को सेकंड एंट्री, फुट ओवर ब्रिज,एस्केलेटर्स व वाई फाई की सोगात

मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पुनीत चावला द्वारा अजमेर-भीलवाड़ा खंड व भीलवाडा स्टेशन का निरीक्षण,

पुनीत चावला
पुनीत चावला
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पुनीत चावला द्वारा आज दिनांक 6.12.17 को अजमेर- भीलवाड़ा खंड भीलवाडा स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत इस खंड के रेल मार्ग व स्टेशनों पर जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा भीलवाड़ा स्टेशन पर सर्किट हाउस साइड की ओर प्रस्तावित द्वितीय प्रवेश द्वार सहित स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी व रेल सुरक्षा बल (आर पी ऍफ़) बैरक की व्यवस्थाओं को देखा तथा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पुनीत चावला ने बताया कि भीलवाडा स्टेशन पर कई यात्री सुविधाऐं प्रारम्भ की गई हैं तथा कई अन्य यात्री सुविधाऐं निकट भविष्य में प्रारम्भ की जायेगी जिनमें के भीलवाड़ा स्टेशन पर सर्किट हाउस साइड की ओर प्रस्तावित द्वितीय प्रवेश द्वार पर 3000 वर्ग मीटर का सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा साथ ही नया हाई लेवल प्लेटफार्म वर्तमान गुड्स प्लेटफ़ॉर्म के स्थान पर निर्माण किया जाएगा जिसकी लंबाई 580 मीटर और चौड़ाई 9 मीटर होगी । जिसका फर्श कोटा स्टोन द्वारा बनाया जाएगा। नए प्लेटफ़ॉर्म पर प्लेटफार्म शेल्टर भी बनाया जाएगा इसके अतिरिक्त स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी जिसमें 240 वर्ग मीटर आकार का 1 वेटिंग हॉल बनाया जाएगा जिसमें महिला और पुरुषों के लिए शौचालय की सुविधा भी होगी साथ ही 180 वर्ग मीटर मीटर का आरक्षण केंद्र बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त टू व्हीलर फोर व्हीलर के लिए 2600 वर्ग मीटर का पार्किंग एरिया बनाया जाएगा एवं दो गेट बनाए जाएंगे एक प्रवेश हेतु तथा दूसरा निकास हेतु जिनकी चौड़ाई 10 मीटर होगी। इस प्रवेश द्वार की संभावित लागत 1 करोड़ रुपये होगी जिसमे से 30 लाख सांसद कोष , 30 लाख विधायक कोष व 40 लाख रूपये रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे । इस नए द्वितीय प्रवेश द्वार के टेंडर अवार्ड कर दिए गए है तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा तथा इसका मार्च 2018 में शुभारम्भ का लक्ष्य निर्धारित किया गया गया है। उल्लेखनीय है की अजमेर मंडल पर उदयपुर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कर शुभारम्भ कर दिया गया है तथा अजमेर स्टेशन पर तोपदड़ा की और द्वितीय प्रवेश द्वार का कार्य प्रगति पर है। भीलवाड़ा स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज की स्वीकृति भी मिल चुकी है जो की प्लेटफ़ॉर्म न. 1 से नए प्लेटफ़ॉर्म को जोड़ेगा तथा इस पर दोनों ओर एस्केलेटर्स भी लगाये जायेंगे इसके अलावा निकट भविष्य में भीलवाड़ा स्टेशन पर 4 एस्केलेटर्स और लगेंगे जबकि वर्तमान में 2 एस्केलेटर्स लगाये जा चुके है। यू आई टी के सहयोग से स्टेशन पर फड़ शैली की पेंटिंग बनाई जाएँगी व जनवरी माह में वाई फाई की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी इसके अतिरिक्त 24 हजार लीटर प्रतिदिन की क्षमता के आर ओ की भी स्थापना भी शीघ्र कर दी जाएगी ।
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!