भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की बैठक संपन्न

IMG-20171212-WA0186आज दिनांक 12 दिसंबर 2017, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की एक आवश्यक बैठक कचहरी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें सभी मोर्चा के पदाधिकारी, भाजपा के सभी शहर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, विभागों के संयोजक सह संयोजक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी उपचुनाव व राजस्थान सरकार के सफलतम 4 वर्षों पूर्ण होने पर होने वाले 17 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में होने वाले सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई।
अजमेर लोकसभा उपचुनाव के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि हमें उपचुनाव को देखते हुए अभी से ही तैयारियों में जुट जाना चाहिए अब ज्यादा समय नही बचा है ओर यदि हम हमारे पन्ना प्रमुख की योजना में सफल हो जाते हैं तो हमें दुनिया की कोई भी ताकत चुनाव नहीं हरा सकती यदि हमने हमारा बूथ मजबूत कर लिया तो समझ लेना हमने चुनाव जीत लिया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार ने आगामी चुनाव को देखते हुए सभी मोर्चों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जिसमें युवा मोर्चा को नवमतदाताओ से संपर्क करने का कार्य दिया गया तो वही महिला मोर्चा को चूल्हे से चौपाल कार्यक्रम,कमल मेहंदी, कमल रंगोली आदि रचनात्मक कार्य दिए गए भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने गत 4 वर्षों में हमारी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को फायदा पहुंचाया है।
यदि हम उन लाभार्थियों की सूची बनाएं तो वह अपने आप में बहुत बड़ी सूची होगी हमें लाभार्थियों को हमसे जोड़ने की आवश्यकता है यादव ने कहा कि संगठनात्मक रूप से भी हमने शहर जिले की दोनों विधानसभाओं में कई रचनात्मक कार्य किए हैं जिससे जनता का सीधा जुड़ा हमसे हुआ है और लोग हमारे प्रति पूर्ण रूप से सकारात्मक है बस अब हमें उन तक पहुंचना है।
महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि अजमेर का तो सौभाग्य रहा है कि केंद्र की 4 महत्वपूर्ण योजनाओं में अजमेर का नाम आया है जिससे अजमेर का चहुमुखी विकास को और गति मिली है स्मार्ट सिटी योजना, अमृत योजना ,हेरिटेज योजना आदि योजनाओं से अजमेर के विकास को और रफ्तार मिली है गहलोत ने कहा कि यदि चुनाव के दिन हमारी बूथ की समितियां सक्रिय होकर बूथ के मतदाताओं को बूथ स्थल तक ले जाए तो हमारी जीत निश्चित है।
पूर्व सभापति ओर दक्षिण विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की पन्ना प्रमुख की योजना हमारे इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है यदि हम पन्ना प्रमुख योजना में सफल हो जाएं तो चुनाव का परिणाम सौ प्रतिशत हमारे पक्ष में आएगा और हमारे पक्ष का मतदान प्रतिशत भी बढेगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया बैठक में उप महापौर संपत सांखला,देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत,पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, महामंत्री जय किशन पारवानी, बीरम देव सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम रत्न आर्य,विकास सोनगरा, तिलक सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा,योगेश शर्मा,बलराज कच्छावा,राजकुमार लालवानी, मुकेश खींची,राजेश शर्मा, मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि शर्मा,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष मारोठिया,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रशांत यादव, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, ैज् मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा, आईटी विभाग संयोजक अनुपम गोयल, मीडिया विभाग संयोजक अनीश मोयलए सह संयोजक रचित कच्छावा, स्वच्छ्ता अभियान के प्रमुख चंद्रेश सांखला, राजू साहू, राजीव भारद्वाज, जगदीश यादव, महावीर सिंह,फराद सागर, रविंद्र चौहान,रविंद्र जसोरिया, संतोष मौर्य आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साथ ही आज आईटी विभाग द्वारा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसकी जानकारी देते हुए जिला प्रमुख आईटी विभाग अनुपम गोयल ने बताया कि सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले अजमेर के दोनों विधानसभाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है लाभार्थियों को फोन कर बधाई प्रेषित की जा रही है इसके लिए आईटी विभाग की 40 जनों की टीम सक्रिय रुप से कार्य करेगी जिसका शुभारंभ आज उपचुनाव के लोकसभा प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने किया इस अवसर पर अनुपम गोयल,अनुज माथुर, रोहित छिपा, शशांक शुक्ला, सलीम मोहम्मद, तरुण जांगिड़,रवि कच्छावा, चंद्रकांत बुंदेल,अनूप कुलश्रेष्ठ,कुणाल कटारिया,मोनिका अपूर्व आदि आईटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!