भाजपा सरकार में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है

zzअजमेर 12 दिसम्बर। कांग्रंेस ने भाजपा द्वारा गत विधानसभा चुनाव से पूर्व जारी घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि चुनाव के वक्त किये गये वादों से मुकरने वाली पार्टी सरकार में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। मंगलवार को राजस्थान की भाजपा सरकार के 4 वर्ष के कुशासन के किसान कंगालयुवा बेहाल कुषासन के चार साल के तहत विरोध स्वरूप शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के चार वर्ष के कामकाज को किसान एवं जनविरोधी करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देश पर आज अजमेर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा सरकार के चार वर्ष के शासन को ‘कुशासन’ की संज्ञा देते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेसजन स्थानीय डाक बंगला पर इकट्ठा हुए और यहां से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय जैन देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के संयुक्त नेतृत्व में जुलूस के रुप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रवाना हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के दौरान सरकार के 4 वर्षीय कुशासन पर जमकर नारेबाजी कर रहे थे कांग्रेसियों का जुलूस जैसे ही जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचा दरवाजा बंद देख कांग्रेस जन उत्तेजित हो गए और सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया अपना रोष जताते हुए प्रदर्शन किया और भाजपा शासन की जमकर निंदा की।
प्रर्दषन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि पिछले चुनाव के कड़वे अनुभव के बाद अब कोई भाजपा और उसके वादों पर यकीन नहीं करेगा उन्होंने कहा कि गत चुनाव में झूठे वादों के बल पर सरकार बनाने वाली भाजपा ने पूरी तरह असंवेदनशीलता दिखाते हुए अपने कार्यकाल के चार साल यूं ही गुजार दिये भाजपा ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी रहते हुऐ वसुंधरा राजे की मौजूदगी में जारी घोषणा पत्र में गूजरों को पांच प्रतिशत आरक्षण, युवाओं को रोजगार, अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक ढांचे का विकास और पाकिस्तान से आए हिंदुओं का पुनर्वास सहित कई लोकलुभावन वादे किए गए थे। घोषणा पत्र जारी होने के बाद राजे ने कहा था कि 15 लाख युवकों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगे। रोजाना 24 घंटे निर्बाध बिजली मुहैया कराएंगे। घोषणा पत्र में किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया कराने और कृषि सुरक्षा कानून लागू करने का वादा किया गया था।
देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने सरकार द्वारा मनाए जाने वाले जश्न की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश का हर वर्ग भाजपा के कुशासन से परेशान है। गरीब, दलित, किसान, महिला,बेरोजगारों के साथ साथ संपूर्ण कर्मचारी व पेंशनर्स भाजपा की कुरीतियों की शिकार है। उन्होने कहा कि भाजपा के गत विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान किये गये वादों को पूरा करने में बुरी तरह नाकाम रही है. ऐसे में इस पार्टी को अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरकार के 4 वर्ष के कुशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने बालों में नसीम अख्तर इंसाफ, अशोक जैन, बलराम शर्मा, अमोलक छाबड़ा, गिरधर तेजवानी, नरेश सत्यावना, प्रमिला कौशिक, गुलाम मुस्तफा, फिरोज खान, प्रताप यादव, हेमंत जसोरिया, राजेश गोड़िवाल, मुस्ताक चीता, दयानंद चतुर्वेदी, श्याम प्रजापति, विपिन बेसिल, मयंक टंडन, अंकुर त्यागी, भोमराज गुर्जर, राजेश लखवानी, चंदन सिंह, निर्मल बेरवाल, आरिफ हुसैन, चंद्रप्रकाश बोहरा चंद्रप्रकाश बालोटिया, मंजू सोनी, गीता गुर्जर, सरिता, सबा खान, मनोज भाटी, पवन औढ़, विशाल शर्मा, संदीप शर्मा, प्रेमराज सोलंकी, हमीद चीता, अब्दुल रशीद, रिषी धारू, बालमुकुंद टांक, मोहम्मद शाकिर मनीष सेठी, विनोद नकवाल, रमेश नायक, द्रोपति कोली, कैलाश कोमल, राकेश चैहान, रमेश, शमशुद्दीन, हुमायु, ईश्वर राजोरिया, जसप्रीत सिंह, सुरेश लंद्दड़, रंजीत मल्लिक, भूपेंद्र राणावत, रमेश सोलंकी, सुनील जैन, गोपाल तर्क, ललित भटनागर, कमल गंगवाल, गोपाल नायक, अभिलाषा विश्नोई, गिरजा यादव, जहीर कुरैशी, दीनदयाल शमार्, रवि शर्मा, महेंद्र जोधा, मुनीम तंबोली, लक्ष्मण फावड़ा, लोकेश शर्मा, सागर मीणा, मुजफ्फर भारती सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे प्रदर्शन में सभी पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस जन, पदाधिकारी, पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!