महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास को नेषनल अवार्ड

_DSC0050अजमेर दिनांक 12 दिसम्बर 2017 नेषनल सोसाइटी फॉर इक्ूलव औपरटुनिटी फौर दा हैण्डीकेप्ड इण्डिया, मुम्बई द्वारा राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास को विकलांग पुनर्वास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सुलक्षणा रामजानम पाण्डे नेशनल अवार्ड से सम्माानित किया गया। ये अवार्ड बोम्बे हाइकोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस एवं रिटायर्ड जज ऑफ सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया जस्टिस सुजाता बसत मनोहर द्वारा संस्था के निदेष राकेष कुमार कौषिक को शनिवार दिनांक 9 दिसम्बर 2017 को आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया गया।
श्री कौषिक ने बताया कि देष भर की विकलांगता क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं में से जुरी द्वारा संस्था को अवार्ड के लिये चयन किया जाना बहुत गर्व की बात हैं। उन्होनंे बताया कि विकलांगता क्षेत्र के अलग-अलग मुद्दों पर कार्यरत कुल 13 व्यक्तियों और संस्थाओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। श्री कौषिक ने इस अवार्ड को संस्था में कार्यरत स्टॉफ की मेहनत का नतीजा बताया। उन्होने बताया कि स्टॉफ एवं अभिभावकों के समर्पण से ही संस्था को यह नेषनल अवार्ड मिला है।
उन्होनें बताया संस्था द्वारा वर्तमान में मीनू स्कूल, चाचियावास, संजय इन्क्लूसिव स्कूल ब्यावर, मीनू शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम, उड़ान डे-केयर सेन्टर रावतभाटा, उम्मीद पुष्कर, स्पर्श सेन्टर अजमेर एवं सी.बी.आर. उदयपुर के माध्यम से लगभग 1200 से अधिक विषेष आवष्यकता वाले बच्चों को सेवाएं दी जा रही हैं।

error: Content is protected !!