काव्यलेखन के गुर सिखाएंगे वीररस कवि योगेन्द्र

जीसीए में 19 को होगी कविता लेखन कार्यशाला
राजस्थान साहित्य अकादमी का आयोजन

25395779_903504903137399_6907067366108118841_nअजमेर/राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा युवापीढ़ी में साहित्य के प्रति अभिरूचि जाग्रत करने और नये रचनाकारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रारंभ की गयी लेखन कार्यशालाओं की श्रंखला की द्वितीय कड़ी में कल मंगलवार 19 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 11 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में कविता विधा पर केन्द्रित ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला संयोजक डॉ पूनम पाण्डे ने बताया कि ‘नाट्यवृंद‘ संस्था की सहभागिता से हो रहे इस कार्यशाला में विशेष तौर पर देश-विदेश में प्रख्यात वीर रस के कवि भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा तथा हास्य रस के कवि रासबिहारी गौड़ भी काव्य लेखन के गुर सिखाएंगे। योगेन्द्र शर्मा हाल ही में कश्मीर में सेनाओं के उत्साहवर्द्धन हेतु लगातार किये गए ओजस्वी काव्यपाठ हेतु विशेष चर्चित रहे हैं।
कार्यशाला समन्वयक संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना भार्गव और डॉ अनीता खुराना के अनुसार प्रथम सत्र में विशेषज्ञ कविगण गोपाल गर्ग, अनन्त भटनागर, बख्शीश सिंह और डॉ परमानन्द शर्मा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कविता लिखने का विधिवत प्रशिक्षण देंगे। द्वितीय सत्र में कविता लेखन प्रतियोगिता होगी, जिसमें श्रेष्ठ कविताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यविद् व वेदविज्ञ डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली होंगे तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस.के.देव करेंगे। अकादमी सदस्य उमेश कुमार चौरसिया पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। डॉ जितेन्द्र थदानी आयोजन सहयोगी होंगे।
डॉ पूनम पाण्डे
संयोजक
संपर्क-9828792720

error: Content is protected !!