पुरानी रंजिस को लेकर दो पक्षों में खुनी जंग

zसरवाड़-अजमेर(इक़बाल) पंचायत समिति के ग्राम जतीपुरा में धाकड़ समाज के एक ही परिवार के दो पक्षों में खुनी हुयी जंग। खेत की मेड बन्दी को लेकर दो पक्ष हुए कुल्हाड़ी व् लोहे के सरिये से आमने सामने।एक फिट कृषि भूमि को लेकर हुआ था झगड़ा। जिसमे दो महिला सहित दो बुजर्ग हुए गम्भीर घायल। जिन्हें सरवाड़ अस्पताल किया रेफर व महिला के सर पर आई गम्भीर कुल्हाड़ी से चोटे पैर में हुआ फैक्चर। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद किया अजमेर रेफर। पुलिस दोनों पक्षों द्वारा मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।
घायल महिला ने बताया कि कृषि भूमि को लेकर कई बार हो चुका है लड़ाई झगड़ा। इससे पहले भी प्रथम पक्ष में हमारे साथ की थी मारपीट वह हमारी फसल को दवाई छांट कर बिल्कुल नष्ट कर दिया था जो काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा।आए दिन प्रथम पक्ष हमें परेशान करता रहता है। जिसने हम पर हमला किया इनके परिवार में मनुष्य किस की जोड़ है और यह एक राय होकर पहले से ही पुरानी रंजिस को लेकर हमला करने की नियत से घात लगाए खेत पर मेड़बंदी कर रहे थे। और हमारी ओर से मेड बंदी का विरोध करने पर यह पक्ष कुल्हाड़ी वह लोहे की रॉड से हमला कर हमें घायल कर दिया।हमारे रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीक गांव स्यार रोड से गुजरने वाले व्यक्तियों ने हमें बीच-बचाव कर इन दरिंदों के हाथों से छुड़वाया था अन्यथा आज हम जीवित नहीं बचते। जबकि यह हम एक दादा जी तीसरी सन्तान है।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!