मोबाइल की दुकान से लाखो के मोबाईल चोरी

IMG_20171217_104920सरवाड़ अजमेर ( इकबाल खान)
सैनी मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपए लागत के चार एलसीडी,1 लेपटोप,9 ऐंड्रॉड़ मोबाइल,16 कीपैड मोबाइल,तीन हजार,लापो सिम वाला मोबाइल,अस्सी हजार की लागत के दो सोफ्टवेर, चुरा ले गए चोर वारदात का पता सुबह नंदलाल माली अपनी दुकान पर खोलने के बाद जब वह अगरबत्ती जलाने के लिए दुकान के पीछे के हिस्से मैं गया और देखा कि दुकान में सामान बिखरे हुए हैं और दुकान की पीछे की दीवार टूटी हुई है दुकानदार नंदलाल सैनी माजरा देख हक्का-बक्का रह गया चोरी की वारदात की खबर आज की तरह तुरंत क्षेत्र में फैल गई व दुकान मालिक में तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी और मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस दुकान का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाँच की शुरू की। नजदीक दुकान मोबाईल दुकान मालिक आरिफ मंसूरी ने बताया कि सापला गेट क्षेत्र म चोरी की इन दो माह यह मोबाईल चोरी की दूसरी घटना है। दो माह 11 दिन पूर्व भी सापला गेट क्षेत्र में पहले भी चोरो ने 6 लाख रूपये की लागत के मोबाईल चोरी हुयी थी। जिसमे 2 लेपटोप,25 मोबाइल 3.5लाख रूपये की कीमत के मोबाईल चुरा ले गए थे चोर। आसपास के दुकानदारों का कहना है की दोनों मोबाइल की दुकान पर चोरी की हुई वारदात मिलती जुलती है लोगों का यह अनुमान रहा की दोनों दुकानों में चोरी करने वाला व्यक्ति मोबाइल से संबंधित जानकारी इसीलिए मोबाइल चोर ने महंगे मोबाइल लैपटॉप सॉफ्टवेयर जैसे जैसी चीजों पर हाथ मारा है

थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह
चोरी करने वाले चोर कानून के हाथों से नहीं बच पाएंगे चोर कितने भी शातिर हो कोई ना कोई भूलकर सुराग छोड़ देते हैं। जहा से चोर को सोच खत्म होती वहा पुलिस की सोच शुरू होती।और उनके इस भूल से छोड़े सुराग से हम सुरूवात कर जल्द चोरी का खुलाशा करेंगे।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!