अजमेर के सेटेलाइट स्टेशन मदार से गाड़ियों का संचालन 20 दिसम्बर से

madar junctionअजमेर स्टेशन के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित मदार स्टेशन पर दिनांक 20.12.2017 से विधिवत रूप से रेलगाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो जाएगाl रेल मंत्रालय ने इस हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी हैंl अजमेर से मदार तक विस्तार के लिए अनुमोदित निम्नलिखित रेलगाड़ियां इस प्रकार है : –
अजमेर-उदयपुर-अजमेर – 59603/59604
अजमेर-कोलकाता-अजमेर – 19607/19608
अजमेर-बांद्रा-अजमेर – 22995/22996

मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार गाड़ी संख्या 59603/59604 अजमेर उदयपुर अजमेर पैसेंजर गाड़ी का मदार स्टेशन से संचालन दिनांक 20.12.2017 से तथा गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से संचालन दिनांक 25.12.2017 से किया जा रहा हैl यद्यपि तीसरी गाड़ी, गाड़ी संख्या 22995/22996 अजमेर-बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से संचालन हेतु भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है लेकिन तकनीकी कारणों से इसे फिलहाल संचालित नहीं किया जा रहा हैl
इस प्रकार अब इन गाडिओं का नया नाम इस प्रकार होगा –
मदार ज0-उदयपुर-मदार ज0 – 59603/59604
मदार ज0-कोलकाता-मदार ज0 – 19607/19608
मदार ज0-बांद्रा-मदार ज0 – 22995/22996(मदार से संचालन की तिथि बाद में )

गाड़ी संख्या 59603 मदार उदयपुर पैसेंजर दिनांक 20.12.2017 से प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे मदार से प्रस्थान कर 7:15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी और 7.25 बजे अजमेर से प्रस्थान कर शाम 5:10 पर उदयपुर पहुंचेगी l इसी प्रकार गाड़ी संख्या 59604 उदयपुर- मदार पैसेंजर उदयपुर से 9:30 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6:05 बजे अजमेर पहुंचेगी तत्पश्चात शाम 6.35 बजे अजमेर से प्रस्थान कर शाम 6:50 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगीl गाड़ी संख्या 59603/59604 मदार-उदयपुर-मदार पैसेंजर की अजमेर उदयपुर अजमेर के बीच के समय सारणी और ठहराव में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया हैl
गाड़ी संख्या 19608 अजमेर कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25.12.17 से मदार स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा दिनांक 28.12.17 से कोलकाता से चलने वाली 19607 कोलकाता -अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस़ मदार स्टेशन पहुंचेगीl गाड़ी संख्या मदार कोलकाता गाड़ी संख्या 19608 अजमेर कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस इसके संचालन वाले दिन मदार से शाम 6.55 बजे प्रस्थान कर शाम 7.10 बजे अजमेर पहुंचेगी और शाम7.25 बजे अजमेर से प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 5.10 बजे कोलकाता पहुंचेगीl

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस इसके संचालन वाले दिन कोलकाता से प्रातः 11:35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 5:15 बजे अजमेर पहुंचेगी और सुबह 5.25 अजमेर से प्रस्थान कर सुबह 5:40 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगीl गाड़ी संख्या 19607/19608 मदार ज0-कोलकाता-मदार ज0 – के कोलकाता- अजमेर- कोलकाता के बीच समय सारणी और ठहराव और संचालन के दिनों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया हैl
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार मदार स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है जिसके अंतर्गत लगभग 14 मीटर चौड़ा और 400 मीटर लम्बा अप्रोच रोड का निर्माण भी किया जा रहा है जिसे नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण(एडीए) तथा रेलवे द्वारा संयुक्त रुप से डेवलप किया जा रहा हैl मदार स्टेशन पर सिमित वाई फाई सुविधा भी उपलब्ध है

मदार पर जो सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वे इस प्रकार है –
• 2300 वर्गमीटर का सर्कुलेटिंग एरिया
• 14 मीटर चौड़ा और 400 मीटर लम्बा अप्रोच सड़क का निर्माण किया जा रहा है
• सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण
• सर्कुलेटिंग एरिया में एलईडी प्रकाश व्यवस्था
• ट्रेन का समय और कोच संकेत बोर्ड
• प्लेटफार्म नंबर 1 एक्सटेंशन 110 मीटर और प्लेटफार्म का उन्नयन।
• प्लेटफार्म नंबर 2/3 एक्सटेंशन 160 मीटर
• अतिरिक्त बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय में सुधार
• एफओबी
2016-17 में उपलब्ध करायी गयी यात्री सुविधाएं इस प्रकार है
• यात्री आरक्षण प्रणाली
• प्लेटफ़ॉर्म 2/3 पर प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर ,
• एफओबी शेल्टर
मदार में प्लेटफार्म के विस्तार और मौजूदा मध्यम स्तर ऊचाई के प्लेटफार्म को उच्च स्तरीय ऊंचाई तक बढ़ाने जैसे कार्य अंतिम चरण में है। स्थायी आधार पर स्टालों लगाने के लिए निविदाएं शीघ्र ही आमंत्रित की जायेंगी । इससे मदार स्टेशन एक पूर्ण सैटेलाइट स्टेशन बन जाएगा। इसके अलावा, वाशिंग लाइनों स्टेब्लिंग लाइन और सिक लाइनों के निर्माण का कार्य भी अंतिंम चरण में हैl

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!