स्व. नुपूर रॉय स्मृति समारोह संपन्न

17.12.17 nupur-newsअजमेर कथककला केंद्र, विविधा सांस्कृतिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्व. डॉ. नुपूर रॉय के 75वें जन्मदिवस कचहरी रोड स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में सांस्कृतिक नृत्य संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कत्थक को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया एवं डॉ. नुपूर रॉय के कला क्षेत्र में योगदान को सराहनीय बताया। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने डॉ. नुपूर रॉय के साथ बिताए पलों को याद किया। मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने डॉ. नुपूर रॉय के चिकित्सा क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि अजमेर वासियों को बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ. नुपूर रॉय पर नाज है। इस मौके पर एशियाड-82 में गाए गए स्वागत गीत पर केंद्र की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। किड्स पैराडाइज स्कूल के नन्हें मुन्नों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। अक्षिता भट्ट पुष्कर ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया। दृष्टि रॉय ने भी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस पर डॉ. नुपूर रॉय की स्मृति प्रकाशित पत्रक का अतिथियों ने विमोचन किया। इस अवसर पर याज्ञवल्क्य शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर धीरज नाथ ने दृष्टि रॉय का अभिनंदन-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!