मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

IMG-20171218-WA0037दिनांक 18 दिसम्बर 2017: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों फाल्गुन चौहान एवं सैयद वसीउल्ला खान ने हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर आयोजित रोलर स्केटिंग चेम्पीयनषिप में स्वर्ण, रजत एवं ब्रोन्ज मेडल जीत कर अजमेर व मीनू स्कूल का नाम रोषन किया।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि 11 से 16 दिसम्बर को हेदराबाद में स्पेषल ओलम्पिक भारत द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित नेषनल चेम्पीयनषिप ऑफ रोलर स्केटिंग में फाल्गुन चौहान ने 2ग्200 मीटर रोलर स्केटिंग रिले रेस में गोल्ड मेडल के साथ-साथ 300 मीटर रोलर स्केटिंग रेस में सिल्वर मेडल एवं 100 मीटर रेस में कास्य पदक जीते। सैयद वसीउल्ला खान ने 100 मीटर रोलर स्केटिंग रिले रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। चेम्पीयनषिप में मीनू स्कूल के कोच रामेष्वर प्रजापति ने मुख्य कोच के रूप में राजस्थान प्रदेष का नेतृत्व किया।
मेडल जीत कर आने पर फाल्गुन चौहान एवं सैयद वसीउल्ला खान का संस्था मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौषिक, निदेषक राकेष कुमार कौषिक, मीनू स्कूल व चाइल्ड लाइन टीम, सोमरत्न आर्य पूर्व उप महापौर अजमेर, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व चेयरमेन नगर परिषद अजमेर, तथा बसेठा समाज अध्यक्ष रमेषचन्द निमेड़िया, समाज प्रधान चुन्नीलाल, मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल एवं रामबाबू के साथ बसेठा समाज अजमेर के प्रमुख लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद रेल्वे स्टेषन से संस्था के पंचषील कार्यालय तक वाहन रैली निकाली गई। रैली का कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर अजमेर के नागरिकों ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
संस्था के पंचषील स्थित कार्यालय में रेली स्वागत सभा में तब्दील हो गई जहॉ बसेठा समाज के पदाधिकारियों ने बच्चों, संस्था व अभिभावकों को बधाई दी। संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने सभी का स्वागत किया एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर कौषिक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में फाल्गुन चौहान के दादाजी श्री हेमराज चौहान, पिता महेष चौहान, माता मीनाक्षी चौहान एवं परिजन भी उपस्थित थे।

राकेष कुमार कौषिक
निदेशक
मो.न. 9829140992

error: Content is protected !!