कंवरराम साहिब का वरसी उत्सव मनाया जाएगा

अजमेर। अमर शहीद सन्त कवंरराम साहिब का 72वां वरसी महोत्सव 4 से 6 नवम्बर को आशागंज स्थित सन्त कंवरराम स्कूल में आयोजित किया जायेगा। सन्त कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने प्रेस वार्ता के दौरान वरसी महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में कटनी के बालक मंडली गोवर्धन दिलीप कुमार उदासी, कोटा के लखी कव्वाल एण्ड पार्टी, मुम्बई के अमर जिज्ञासी एंड पार्टी, अजमेर के भगत घनश्यामदास, भगत लक्षमणदास के अलावा सन्त कंवरराम विद्यालय के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम और सन्त कंवरराम के भजन प्रस्तुत करेंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालु सन्त कंवरराम धर्मशाला में ठहर सकेंगे। 6 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान मंडल सचिव जयकिशन लख्यानी, लालचन्द बूलचन्दानी, जमनादास गुरनानी और अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति के उपाध्यक्ष महेन्द्र तीर्थानी, महासचिव गिरधर तेजवानी व प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा आदि मौजूद थे।
error: Content is protected !!