पुलिस लाइन में दिखाया नाटक

अजमेर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधिकारियों के बीच सर्तकता विषय पर रेल कर्मचारी कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
रेल कर्मचारी उमेश यादव के निर्देशन में कृष्ण गोपाल पाराशर, मीना उपाध्याय, अभिषेक गुर्जर सहित अन्य कलाकारों ने चोर पुलिस का नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि धर्मराज के समक्ष चोर और पुलिस को लाया गया, जहां धर्मराज ने दोनों का पक्ष सुनकर फैसला सुनाया कि दोनों ने ही भ्रष्टाचार किया। इसलिये दोनों एक जैसी सजा के पात्र होंगे। नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सटीक व्यंग्य किया गया। नाटक के माध्यम से मौजूद पुलिस को यह संदेश दिया गया कि भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव शर्मिन्दगी एवं कानूनी सजा ही होती है।
error: Content is protected !!