छापामार कार्यवाही कर मिलावटी घी को जलाकर किया नष्ट

मिलावटी घी को जलाकर नष्ट करते रसदविभाग के अधिकारी ।
वे दुकाने जहा कार्यवाही की गयी ।

सरवाड़। शहर में रसद विभाग के दल ने किराना व्यवसायियों के यहाँ छापामार कार्यवाही कर एक नामी फर्म की दुकान पर मिलावटी घी पाये जाने पर उसे जलाकर नष्ट कर दिया। रविवार को रसद विभाग के एक दल ने दो दुकानों पर जाँच की ए जिसमे एक दुकान में नकली घी पाया गया। रसद विभाग के दल के शहर में आने की सूचना से सभी किराना व्यवसायियों के पास आग की तरह फ़ैल गयीए जिससे सभी व्यवसायी दुकाने बंद कर नौ-दो ग्यारह हो गये, जिससे केवल दो दुकानों पर ही कार्यवाही हो सकी । रसद विभाग की कार्यवाही को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ीएजिससे अधिकारियो को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। अंदाजा लगाया जा रहा है की नष्ट किया गया घी लगभग 20 किलोग्राम था।

सरवाड़ ।न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र बंशीवाल ने पुलिस उपाधीक्षक को केकड़ी वक्फ कमेटी अध्यक्ष के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने एवम मारपीट करने के मामले में पुनरू जाँच के आदेश दिए है ।विगत दिनों में सरवाड़ निवासी मुस्तकीम मंसूरी केकड़ी जा रहा था ए वहा पर आरोपी वक्फ कमिटी अध्यक्ष इब्राहीम कोटा रोड पर अपने साथियों के साथ सड़क खोदकर केबल ठीक कर रहा था ।इस पर उसने मंसूरी के साथ मारपीट की। मंसूरी ने सरवाड़ थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उस पर कोई कार्यवाही  हुयी ।इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र बंशीवाल ने पुनरूजाँच के आदेश दिए है। उक्त मामले में उपखंड अधिकारी ने भी आरोपी को दोषी माना था। पुलिस को पुन: वक्फ कमेटी अध्यक्ष के खिलाफ जाँच के आदेश।

error: Content is protected !!