श्रीकिशनपूरा गांव में नव वर्ष की शुरुआत सफाई अभियान के साथ

IMG_20180102_120135नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिव शंकर नवयुवक मंडल द्वारा “नव वर्ष की शुरुआत सफाई अभियान के साथ” और “लक्खी पौषबड़ा महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया पहले तो सभी ने आस पास में सफाई अभियान चलाया, युवाओ की आपसी सोच थी की गंदगी से बीमारियों की शुरुआत होती है तो क्यों नहीं इस गंदगी को ही मिटाया जाये, सभी युवाओ ने आस पास के लोगो को अपने साथ लेकर सभी ने श्रम दान किया और चारो और की सफाई की बाद में शाम को शिव मंदिर में पोसबड़ा प्रसादी का आयोजन रखा गया जिसमे सभी को बैठाकर खाना खिलाया, बाद में सभी ने प्यार प्रेम से बैठकर प्रशाद ग्रहण किया !
युवा नेता सुरेश आलोरिया ने बताया की आयोजन में आस पास के गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की सभी ने सराहना की, इस अवसर पर महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भोजन प्रशादी के बाद सभी ने नाच गान और आतिश बाजी से नव वर्ष का स्वागत किया और सभी ने प्रण लिया की हम कही भी गंदगी पहपने नहीं देंगे, और आस पास के गाँवो को बिमारी मुक्त करेंगे, इस अवसर पर शिव शंकर नवयुवक मंडल के सभी सदस्य महेश परसोया, छोटूराम रैगर, नानगराम, रवि कुमार, अर्जुन आलोरिया, महेश मौर्य, पुरण, सुनील मीणा, सुनील बैरवा, रामोतार मौर्य, नन्दलाल, गणेश, सूरज आदि के साथ (सरपंच) युवा नेता इंद्र यादव, गिरधारी लाल, वार्ड पांच रामजीवन, युवा नेता सुरेश आलोरिया, राधमोहन, लादूराम, राधेश्याम आलोरिया, वेनाराम, महेश आलोरिया, शीशफूल, जगदीश अलोरिया, राजूलाल अलोरिया, आदि सहित हजारो लोग उपस्थित थे!

इस अवसर पर (सरपंच) युवा नेता इंद्रा कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे लोगो में आपसी मेलजोल बढ़ता है, साथ ही युवा नेता सुरेश आलोरिया ने अपने विचार रखते हुए सबसे पहले तो नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों को ऐसे कार्यक्रम की अथक सफलता के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए बताया की, की युवा जागेगा तब ही देश बढ़ेगा, युवा ही इस देश की और विकाश की उम्मीद है, युवाओ में ऐसे जोश और जज्बाज हमेशा रहने चाहिए, क्योकि युवा ही देश के सच्चे सिपाही है, और अब युवाओ को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जो की देश के विकाश में अहम् भूमिका रहेगी!

error: Content is protected !!