लांबा पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र अजमेर

812018 (3)अजमेर 8 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा ने आज प्रातः बस स्टेण्ड पर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने चुनावी क्षेत्र अजमेर में शहर व देहात पदाधिकारी से मिलकर अजमेर में चल रही राम नाम परिक्रमा व नारेली तीर्थ जाकर संत महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।
बस स्टेण्ड स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर वरिष्ठ नेताओं के साथ माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा 36 कामों को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास का संकल्प लिया।
राम नाम की परिक्रमा कर संत महात्माओं से लिया आशीर्वाद
अजमेर संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा ने सोमवार शाम 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नामों की परिक्रमा की ओर चुनाव में विजय के लिए प्रार्थना की। लांबा शाम को आजाद पार्क अयोध्या नगरी पहुंचे और बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ परिक्रमा की। परिक्रमा के बाद उन्होंने प्रवचन को आए संन्यास आश्रम अजमेर के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन्द महाराज से आशीर्वाद लिया। लांबा पांडाल में मौजूद धर्मप्रेमी और गणमान्यजनों से बडे ही सहज और सरल भाव से मिले। लांबा के साथ बीजेपी मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी साथ थे।
नारेली में सुधासागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद
नारेली जैन तीर्थ स्थल पर चल रहे महास्तकाभिषेक में सुधासागर जी महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया और सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया।
अजमेर के पदाधिकारियों से मिले
लांबा अजमेर के वरिष्ठ नेता लोकसभा उपचुनाव प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा, संसदीय सचिव सुरेश रावत, देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, श्रीकिशन सोनगरा, देवीशंकर भुतड़ा, मदन गोपाल व अन्य पदाधिकारियों से आशीर्वाद प्राप्त कर चुनाव का आगाज किया।
पिता सांवरलाल जाट के समाधी स्थल पर जाकर लिया आशीर्वाद
लांबा अपने पेतृक गांव गोपालपुरा गये। जहां उन्होने प्रातःकाल अपने पिता सांवरलाल जाट के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर अपनी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
9 जनवरी को भाजपा बैठक प्रत्याशी लांबा की उपस्थिति में
दिनांक 9 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11 बजे कचहरी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में शहर भाजपा की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में अजमेर लोकसभा चुनाव प्रभारी श्याम सुंदर जी शर्मा लेंगे। इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी श्री रामस्वरूप लांबा सहित विधानसभाओं के प्रभारी गण जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा, प्रकोष्ठ विभाग और प्रकल्पों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केंद्र प्रभारी, भाजपा पार्षद दल सहित वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

कंवल प्रकाश किशनानी
लोकसभा उपचुनाव मीडिया प्रभारी व
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
मो. 9828070059

error: Content is protected !!