दीपावली मनोहर को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान

Untitledप्रथम शिक्षिका *सावित्री बाई फुले* की 187वीं जयंती 3 जनवरी 2018 पर राष्ट्र स्तरीय संगठन ‘प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति’ के तत्वधान में राष्ट्रीय स्तरीय ” एम्पोवर्ड वुमेन अवार्ड” अजमेर राजस्थान से आपकी दोस्त दीपावली मनोहर को पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष व निर्भीक लेखनी के लिए स्मृति चिन्ह एवं तिरंगा वस्त्र पहनाकर इस सम्मान से नवाज़ा गया।
हमारे भारत देश की महान सशक्त नारी उर्फ प्रथम शिक्षिका सावत्री बाई फुले जैसीं महान हस्ती को समर्पित इस अवार्ड को पाकर में खुद को बहुत गौरान्वित महसूस कर रही हूं।
यह सम्मान समारोह कर्ण नगरी अथार्त अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की जन्म स्थली करनाल के गोल्डन मूमेंट्स रिसॉर्ट में, 500 लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल भारत सरकार प्रिया सिंह पॉल (संजय गांधी की सुपुत्री ), आई.ए.एस अधिकारी नीलम प्रदीप कासनी, करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता,ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर अभिषेक बच्चन, हरियाणा पुलिस आई.जी. सुमन मंजरी, साध्वी पूर्वी साक्षी, एवं सीनियर चीफ वार्डन राजेन्द्र कपूर, आर.पी.आई.आई.टी.के निदेशक भारत सिंघल, विख्यात समाजसेवी संजीवदेव मलिक, रेणु कौर सैनी, विख्यात साइक्लोजिस्ट डॉ नमित कपूर कलाकार अमित बिग बी, आदि ये हस्तियां भी उपस्थित रहीं ।
इस भव्य आयोजन के लिए नरेंद्र अरोड़ा भाईसाहिब को हार्दिक बधाई एवं आभार। इस कार्यक्रम का हिस्सा मेरी बिटिया भविष्या भी रही, मैं मेरे पति मनोहर की हमेशा आभारी रहूंगी जो उन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने में अपना पूरा पूरा दिल से सहयोग दिया !
आज के इस अविस्मरणीय पलों में हमेशा की तरहा एक बार फिर मैं मेरे पूज्नीय पिताजी की कमी महसूस कर नमन करते हुये ये राष्ट्रीय स्तरीय अवॉर्ड मेरे पापा स्व.श्री नारायणदास सिंधीजी को समर्पित करती हूं! Papa realy miss u…..

error: Content is protected !!