अनादि काल से बेटियों का चरण पूजन करना की संस्कृति है -संतोष गंगेले

20180106_135712छतरपुर 6 जनवरी 2018 छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के दो सेकेंडरी स्कूल बंधी कला और सलैया हायर सेकेंडरी स्कूल में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बेटी पढ़ेगी तो विकास करेगी यह तो कल है स्वच्छ भारत अभियान नशा मुक्ति यातायात नियमों नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति पर विचार गोष्ठी का आयोजन कल सैकड़ों बच्चों को प्रोत्साहित किया गया I
छतरपुर जिले की राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव के गृह निवास बंधी कलां में हायर सेकेंडरी स्कूल में सर्वप्रथम कुमारी शोभा अहिरवार कुमारी भारती कुमारी दीपिका बाजपेई तीन बेटियों का कन्या पूजन कर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया इसके बाद में संस्था में अध्ययनरत पांच बेटियों पांच बेटों का सहायक सामग्री देकर सम्मान किया गया संस्था के प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक श्री राम किशुन वर्मा ने संस्था में पधारे समाजसेवी संतोष गंगेले का स्वागत अभिनंदन करते हुए उनके जीवन त्याग को परिश्रम तथा समाज सेवा के बारे में बच्चों की भी रखी सर पर संतोष गंगेले ने बच्चों को विभिन्न नैतिक शिक्षा की कहानियां प्रेरणादायक विचार तथा अनेक दृष्टांत अवधारणा प्रस्तुत कर जीवन जीने भारतीय संस्कृति बचाने बड़ों का आदर करने नशा से दूर रहना जीवन में खेलों शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला I
हाई सेकेंडरी स्कूल सलैया की प्राचार्य श्रीमती सुमन चौरसिया की अध्यक्षता में संस्था में बालसभा विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें प्रमुख वक्ता बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने संस्था में अध्ययनरत बेटियों को सम्मान करते हुए उनके विचारों का आदान प्रदान हुआ बेटियों ने बहुत ही सुंदर अपने गीत की प्रस्तुति दी तथा अधिक बच्चों ने भाषण दिए इस अवसर पर बच्चों ने समाजसेवी संतोष गंगेले के विचारों से प्रभावित होकर संस्था में उच्च शिक्षा ग्रहण कर ग्राम सलैया का नाम प्रदेश और राज्य स्तर पहुंचाने का संकल्प लिया I इस संस्था की कुमारी शिवानी दिशा दिया रुपाली मिश्रा रोहिणी पाल रेखा विश्वकर्मा द्रोपती कुशवाहा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत नशा मुक्ति जैसे विषयों को लेकर के गीत गायन प्रस्तुत किया सभी बेटियों को सम्मानित किया गया इसके बाद संस्था के शिक्षक श्री के के तिवारी जी संस्था में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!