34 संस्थाओं ने किया देवनानी का अभिनंदन, सिंधी रत्न से सम्मानित

IMG-20180110-WA0019अजमेर, 10 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सिंधी समाज ने भी अपना पूरा योगदान दिया है। हर क्षेत्र में सिंधी समुदाय के लोगों ने देश की सेवा की है। राज्य सरकार ने भी सिंधी समाज के इस योगदान को पूरा महत्व दिया है। सिंधी संतों, महापुरूषों एवं समाज सेवकों को राज्य के पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है। सिंधी युवा अपने इतिहास और विपुल विरासत को जानंे, समझें और इस पर गर्व करें।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को आज होटल गुलमर्ग में 34 संस्थाओं की ओर से आयोजित समारोह में सिंधी रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि सिंधी सभ्यता विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यताओं मे से एक है। सिंधु नदी के किनारे पनपी हमारी संस्कृति भारत के हृदय में धड़कती है। सदियों से हमने राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है। महाराजा दाहरसेन, शहीद हेमू कालानी और सिंधी समाज के संत सदैव राष्ट्र को प्रथम रखकर कर्तव्यरत रहे। हमारे यह आदर्श सदियों से आमजन को राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात भी भारत के नव निर्माण में सिंधी समुदाय ने अपना अतुलनीय योगदान दिया। प्रत्येक क्षेत्र में हमने राष्ट्र की, संस्कृति की और समाज की सेवा की। सिंधी समुदाय के इस योगदान को राज्य सरकार ने भी पूरा महत्व दिया है। सिंधी संत, महापुरूष एवं समाज सेवकों को राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी सिंधी समाज के योगदान को महत्व देते हुए सम्मानित किया गया।
श्री देवनानी ने राज्य सरकार द्वारा अजमेर में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले सालांे में हमारा अजमेर देश के विकसित शहरों की कतार में खड़ा होगा। केन्द्र सरकार की सभी प्रमुख योजनाएं स्मार्ट सिटी, हैरिटेज, प्रसाद, अमृत एवं सिटी आॅइकाॅनिक आदि योजनाएं अजमेर में लागू की गई है। इसी तरह राज्य सरकार ने भी अजमेर को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अजमेर शहर में पिछले चार सालों में 2 हजार करोड़ रूप्ए से अधिक के कार्य कराए गए। उन्होंने कहा कि शहर में सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाओं के विकास पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च किए गए है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों का भी विशेष ध्यान रखा। हाथीखेड़ा, काजीपुरा, अजयसर, खरेकड़ी, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में आजादी के बाद पहली बार विकास की रोशनी पहुंची। हमारा यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा।
कार्यक्रम में सिंधी संगीत समिति(रजि.), डाॅ. कन्हैयालाल जी लाल चेरीटेबल ट्रस्ट, साईंबाबा मंदिर अजयनगर, पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट झूलेलाल धाम देहली गेट, पूज्य झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट हेमंू कालाणी डिग्गी चैक, पूज्य उदेरोलाल मंदिर आशागंज, इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर चाँद बावड़ी, भोलेश्वर मंदिर समिति वैशाली नगर, पूज्य झूलेलाल साहिब नसरपुर दरबार नानक का बेड़ा, यू.आई.टी. संस्कार काॅलोनी अजयनगर, संत कंवरराम को-आॅपरेटिव हा. सोसायटी फाॅयसागर रोड़, वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर, आदर्श सिंधी पंचायत आदर्श नगर, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर, सिंधु विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर, सिंधु संगम संस्था ऊसरी गेट, अजयनगर सिंधी समाज अजयनगर, पूज्य सिंधी पंचायत नेहरू नगर अजयनगर, अजयनगर व्यापारिक यूनियन अजयनगर, सिंधी शिक्षा विकास समिति, सुधार सभा नवाब का बेड़ा, पूज्य पंचायत सब्जी मंडी ब्यावर रोड़, सिंधुवाड़ी काॅलोनी आशा गंज, डिग्गी प्लाजा रोड मर्चेन्ट एसोसिएशन, अजमेर बेकर्स एसोसिएशन, चैइथराम गिदवाणी मार्केट सिनेमा रोड़, अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन लाल कोठी केसरगंज, श्री अजमेर नगर स्वर्णकार संघ, सिंधी विकास समिति एफ ब्लाॅक चन्द्रवरदाई नगर, आर्य समाज संस्था नला बाजार, जन सेवा समिति, व्यापारिक संघ दरगाह बाजार, रेल्वे सिंधू सभा, आहता मौहल्ला व्यापारिक संघ एवं पूज्य सिंधी पंचायत धौला भाटा अजमेर द्वारा देवनानी को सिंधु रत्न से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम के श्री नारायण दास जी, रमेश चेलानी, घनश्याम भूरानी, बलराम हरलानी, नारायणदास हरवानी, मनोहर मोटवानी, गोविंद खटवानी, ललित देवानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!