पेट्रोल की लूट बढ़ गयी है रोजाना दाम बढ़ने से

विनीत जैन
विनीत जैन
पेट्रोल डीज़ल की कीमते जब से रोजाना बदलने लगी है तभी से इनकी लूट बढ़ गयी है अब किसी को ध्यान नही रहता की आज की कीमत क्या है कल से बड़ी या कम हुई , बड़ी तो क्यों और कम हुई तो क्यों

आम इंसान सिर्फ पेट्रोल पंप पर जाता है 100 200 500 का पेट्रोल भराता है और अपने काम पर निकल जाता है , पहले जब 15 दिन में समीक्षा होती थी तब कम से कम मीडिया तो बताता था कि दाम बड़े या कम हुए आज मीडिया भी इस पर ध्यान नही देता और ये अपनी मन मर्जी से दाम बढ़ाते ओर कम करते है , कम होते कभी दिखे नही बढ़ते जरूर रहते है

अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार में दो रुपये की कटौती की थी एक्साइज ड्यूटी में तब डीजल पेट्रोल 2 रुपये सस्ता हुआ था परंतु अब वापस आज की रेट 63 रुपये ओर कुछ पैसे की हो गयी है जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में ऐसी कोई विशेष बढ़ोतरी नही हुई है यहाँ सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि पेट्रोल के दाम दिसम्बर से अब तक 6 रुपये बाद चुके है (सूत्रों के अनुसार ) ओर कही भी कोई हो हल्ला नही है यदि यही 15 दिन में 1 रुपये बढ़ता तो महंगाई भी बढ़ती ओर देश मे तूफान आ जाता

सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिये ओर कंपनियो की इस लूट से जनता को बचाना चाहिए ये रोजाना की स्कीम जनता को लूट रही है जो सरासर गलत है

जनता की जानकारी के लिए एक बात बहुत जरूरी है हरेक पेट्रोल पंप की रेट अलग अलग है यदि आप सोचते है कि एक शहर में सभी पेट्रोल पंप की एक रेट है तो आप गलत सोचते है हरेक पेट्रोल पंप की रेट अलग है आपको देखना होगा कि आप को किस पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाना है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!