सादगीर्पूवक मनाया गया शिक्षा राज्यमंत्री का जन्म दिवस

प्रो. वासुदेव देवनानी
प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मुत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसी भी मनुष्य का यह प्रयास ह¨ना चाहिए कि वह अपने र्सावजनिक जीवन मे¬ वह समाज क¨ अपना र्सव¨त्तम य¨गदान दे सके। व्यक्ति परहित की स¨च लेकर साफ दिल से काम करे त¨ वह किसी भी क्षेत्र में ह¨ सफलता अवश्य मिलती है। मेरा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा ल¨ग¨ं से जुड़कर उनकी समस्या समाधान में¬ भागीदार बन सकूं। राजनीतिक जीवन में ह¨ने के नाते हमारे पास आमजन की समस्या समाधान के ज्यादा अवसर ह¨ते है। राज्य सरकार का भी प्रयास है कि हमारे ल¨ग, शहर और गांव विकास के पथ पर अग्रसर ह¨। पिछले चार साल¨ं में हमने प्रण लेकर काम किया और इसके शानदार परिणाम पूरे प्रदेश में सबके सामने है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने यह बात आज शहर में विभिन्न स्थान¨ं पर आय¨जित र्कायक्रम¨ं में¬ कही। श्री देवनानी का जन्म दिवस आज शहर में सादगीर्पूण ढ़ंग से मनाया गया। शिक्षा राज्यमंत्री ने आज अपने दिन की शुरूआत नागफणी स्थित आनन्द ग©शाला में गाय¨ं क¨ चारा खिलाकर तथा दयानन्द बाल सदन में¬ अनाथ बालक¨ं के साथ हवन एवं अल्पाहार कर की। उन्ह¨ंने सहय¨गिय¨ं के साथ नारेली ज्ञान¨दय र्तीथ स्थित ग©शाला में गाय¨ं क¨ चारा खिलाया। वहां उन्ह¨ंने महाराजश्री के र्दशन कर आर्शीवाद भी लिया।
उन्ह¨ंने भाजपा र्कायर्कताओं द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में फल वितरण, मूक बधिर विद्यालय में¬ विद्यार्थिय¨ं क¨ फल एवं मिठाई वितरण, क¨टड़ा में अपनाघर में¬ भ¨जन, शिव मंदिर नृसिंहपुरा में¬ रेदासपुरा बस्ती में रहने वाले बच्चों क¨ स्वेटर वितरण एवं प्रेस क्लब में अभिनन्दन, आजाद र्पाक में राम नाम परिक्रमा में भी भाग लिया। सांयकाल उनके निवास पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
शिक्षा राज्यमंत्री का राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम, राधाकृष्णन, रेसा एवं अन्य संगठन¨ं द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर आय¨जित र्कायक्रम¨ं क¨ संब¨धित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घ¨षण पत्रा में शिक्षक¨ं की समस्याओं के समाधान का वादा किया था। चार साल¨ं के र्कायकाल में¬ हमने अपने सभी वादे पूरे किए ह®। शिक्षक¨ं की ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर दिया गया ह®। प्रदेश में¬ लम्बे समय से चली आ रही शिक्षक¨ं की पद¨न्नति की मांग पर हमने र्कायवाही की। करीब एक लाख से ज्यादा शिक्षक¨ं क¨ डीपीसी के जरिए पद¨न्नति दी गई है। हमने पदस्थापन प्रक्रिया म¬ श्क्षिक¨ं की बडी मांग पूरी करते हुए पारद£शतार्पूण काउसलिंग के नियम लागू किए। अब शिक्षक¨ं क¨ उनकी मेरिट के अनुसार मनचाहे स्थान पर प¨स्टिंग मिलती है। उन्हें किसी के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
उन्ह¨ंने कहा कि पिछले चार साल में राज्य सरकार ने अजमेर क¨ विकसित करने में क¨ई कसर नहीं° छ¨डी। र्सिफ अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही एक हजार कर¨ड़ रूपए के काम करवाएं गए है। इसके अतिरिक्त स्र्माट सिटी, हैरिटेज सिटी, अमृत, प्रसाद एवं अन्य य¨जनाओं के तहत सैकड़¨ं कर¨ड़ रूपए के काम ह¨ रहे ह®।
जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमेंा में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, महेश शर्मा, मुकेश दाधीच, ब्राहमण महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, महापोर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिलाप्रमुख वन्दना नोगिया, श्रीकिशन सोनगरा, पुखराज पहाड़िया, श्री पाठक जी महाराज, श्री ओम सांई, रासासिंह रावत, सम्पद सांखला, जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, ओमप्रकाश भड़ाणा धर्मेश जैन, रमेश सोनी, जयकिशन सोनी, श्री ज्ञान सारस्वत, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, श्री प्रवीण जैन, श्री राजकुमार ललवानी, श्री विनीत जैन, श्री य¨गेश र्शमा, राजू धावा, राजेश र्शमा, सीताराम शर्मा, भागीरथ जोशी, सोमरतन आर्य, कुन्दन वैष्णव, धर्मपाल जाटव, अनिल नरवाल, राजू साहू, के.के. त्रिपाठी, अनिश मोयल, जे.के. शर्मा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, सुखदेव रावत, महैन्द्र जादम, कुन्दनसिंह नरूका, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रकाश मेहरा, वीरेन्द्र वालिया, चन्दे्रश सांखला, र्धमराज ग©तम, उमेश गर्ग, विनीत पारीक, जितेन्द्र चैहान, प्रशान्त यादव, मनोज डीडवानिया, शमशेर सिंह रावत, शंकरसिंह रावत, तारासिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, दरियाव सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!