पांच रेल कर्मचारी “मैन ऑफ द मंथ“ पुरस्कार से सम्मानित

B R Parmar Sirohiश्री मदन लाल लोको पायलट एवं श्री रोहित शिवहरे सहायक लोको पायलट उदयपुर और श्री प्रताप सिंह चाबी वाला सेन्दडा को ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ (मैन ऑफ द मंथ) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
श्री मदन लाल लोको पायलट एवं श्री रोहित शिवहरे सहायक लोको पायलट उदयपुर और श्री प्रताप सिंह चाबी वाला सेन्दडा को कार्य के प्रति निष्ठा, लगन, पूर्ण सजगता तथा इस उत्कृष्ट कार्य के लिये मंडल रेल प्रबन्धक महोदय श्री पुनीत चावला ने इन्हें अजमेर मंडल का ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर श्री संतोष विजय तथा मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जितेन्द्र मीणा व मंडल संरक्षा अधिकारी श्री मोहन आसवानी ने भी इन कर्मचारिओं की कर्तव्यनिष्ठा व कार्य के प्रति सजगता की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
गैंग संख्या 8, ब्यावर तथा श्री प्रताप सिंह चाबी वाला गैंग संख्या सेन्दडा के द्वारा सजगता दिखाते हुए रेल फैक्चर होने की जानकारी दी गई जिससे फिश प्लेट के अंदर विजिबल क्रैक का patपता चल सका और paसमय रहते आवश्यक उपाय कर लिए गए।
श्री बी आर परमार स्टेशन मास्टर सिरोही ने एक मालगाड़ी को अपने स्टेशन से रनिंग थ्रू पास करते समय एक वैगन के एक्सेल बॉक्स से आग की लपटें निकलते देख उन्होंने तुरंत गाड़ी के लोको पायलट को खतरा सिग्नल दिखाते हुए गाड़ी को रोकने के लिए सूचित कर गाड़ी रुकवाई।
श्री मदन लाल लोको पायलट एवं श्री रोहित शिवहरे सहायक लोको पायलट उदयपुर गाड़ी संख्या 19666 के संचालन के दौरान भीलवाड़ा- मांडल खंड में एल सी गेट खुला देख सीटी बजाते हुए तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी एल सी गेट से लगभग 5 मीटर पहले रोक दिया । गाड़ी खड़ी होने के पश्चात गेटमैन ने आनन फानन में गेट बंद किया इस प्रकार इन्होने अपनी तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए एक संभावित हादसा होने से बचाया ।
श्री मदन लाल लोको पायलट एवं श्री रोहित शिवहरे सहायक लोको पायलट उदयपुर और श्री प्रताप सिंह चाबी वाला सेन्दडा ने अपनी तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए संभावित रेल हादसा होने से बचाया lश्री विजेंद्र गुर्जर द्वारा किए गए इस प्रशंसनीय कार्य के लिए इन सभी को माह नवम्बर 2018 का उत्कृष्ट कर्मचारी घोषित कर सम्मानित किया गयाl।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!