बेजुबाँ पक्षीयो के लिए की पहल

IMG-20180111-WA0490केकड़ी-अजमेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकड़ी इकाई द्वारा आज सुबह युवा पखवाड़े के तहत पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय केकड़ी मे हरित सफर “एक पहल बेजुबान पक्षियों” के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परिषद के चित्तौड़ प्रान्त के SFD प्रान्त सह संयोजक रोहित जांगिड़ ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पंतग उडाते समय चाईनीज धागे का प्रयोग न करे ओर सूती सद्दा धागे का प्रयोग करके बेजुबाँ पक्षियों की प्राण की रक्षा करे । चाइनीज प्लास्टिक मंजे से अनेको बेजुबाँ पक्षियों की कटने से मृत्यु हो जाती एंव इसके अलावा कई बार जन हानि होने की भी सम्भावना बनी रहती है । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने चाइनीज मांजे का बहिष्कार कर सादे सूती मांजे से पतंग उड़ाने की शपथ ली और विधार्थियों ने कम से कम पतंग उडाने का वादा किया। इस मौके पर परिषद के थिंक इंडिया जिला सह संयोजक राजेश चौधरी, कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा , नगर SFD प्रमुख शंकर पण्डियार , दीपक शर्मा , शंकर सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे , अंत मे विद्यालय प्राचार्य ने ABVP के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!