भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा का जनसम्पर्क

BJP 12.01-1अजमेर 12 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने शुक्रवार को उपचुनाव का जनसम्पर्क दूदू विधानसभा क्षेत्र के गांव सवाई जयसिंहपुरा, कांसेल, रोटवालाड़ा, मण्डोर, पंचाला (भोहिन्द्रा भोजपुरा), चकवाड़ा, चौरू, नारेड़ा, मण्डावरी, मैन्दवास, नीमेड़ा, लसाडिवा, किशोरपुरा, परवण, मांदी, फागी, लदाना, भोजपुरा, दतुली में जनसम्पर्क के दौरान दूदू विधान सभा के प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक, विधायक प्रेमचन्द बैरवा, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डी डी कुमावत, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत, सुरेश टांक जिला प्रभारी टोंक, के साथ गांवों में रामस्वरूप लाम्बा को ढोल व माला व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया।
किसान मंा ने रामस्वरूप को किया दुलार

लोकसभा उपचुनाव के भाजपा के प्रत्याशी जब दूदू गंाव कि ढाणी में जनसम्पर्क कर रहे थे उस समय एक मंा उठकर रामस्वरूप को दुलार करने लगी मां ने उसे जीत का आर्शीवाद दिया ओर कहा कि मंा ‘‘म्हाके गांव में थारे पिता ने खूब सेवा कि है थाने भी में जीतबा को आर्शीवाद दूं खूब फलू ओर फूलो ओर भारी मता से जितो‘‘।

प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने कि अपील करते हुए कहा कि हमारे नेता प्रो. र्स्वीगय सांवरलाल जाट जी ने जो जनता के लिए काम किया है सेवा कि है उसको में निरंतर रखूंगा, आप सभी के आर्शीवाद से प्रो. जाट साहब के पद चिन्हो पर चलते हुए में छतीस कोमो के साथ जुडते हुए सेवा में कोई कमी नहीं छूडूंगा। मेरा ध्यय हमेशा गरीब को गणेश ओर किसानों को नारायण मानकर उनके हक के लिए कार्य करना रहेगा। लाम्बा ने अपने पिता द्वारा कराये गये कार्यो कि जानकारी भी दी साथ ही हाथ जोडकर जनता से उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने कि अपील कि।

दूदू विधान सभा के प्रभारी मंत्री अजय सिंह किलक, ने कहा कि यह उपचुनाव कि जरूरत क्यों हुई क्योंकि र्स्वीगीय सावंरलाल जी जेसे व्यक्ति हमारे बीच से चले गये जोकि किसानो गरीबो पिछडों के सच्चे हितेशी थे जो हमेशा इनकी चिन्ता करते थे अब सांवरलाल जी के नहीं रहने से इस काम को भाई रामस्वरूप लाम्बा के रूप में जनता के बीच लेकर जाना होगा ताकि सांवरलाल जी का अधूरा सपना गरीबो किसानों कि सेवा का पूरा हो सके जिसके लिये आप सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें एंवम साथ ही श्री किल्क ने कहा कि आज प्रदेश में गांव-गंाव, ढाणी-ढाणी तक सिंचाई व पीने का पानी पहंुॅच रहा है वह प्रो. सावंरलाल जी जाट कि हि देन रही है।

दूदू विधायक प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि 2013 में जब विधानसभा चुनाव था तब हमारी मुख्यमंत्री वंसुधरा जी ने जो वादे किये थे कि हर गांव में बिजली पहुचेगी पीने का पानी पहुचेगा सभी गांवो में सडक बनेगी इन वादो को हमारी मुख्यमंत्री ने पूरा करते हुए प्रदेश के सभी गांवों में बिजली व पानी पहुचाने का कार्य किया एंवम गौरवपथ योजना के अन्तर्गत सभी गांवो सडको का जाल बिछा दिया गया है। फागी क्षेत्र में जो बिसलपुर का पानी पहुंचा है उसका श्रेय स्वी. सांवरलाल जी जाट को जाता है जिन्होने फागी क्षेत्र को बिसलपुर का पीने का पानी पहुंचाया।

जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डी डी कुमावत ने कहा कि जिस प्रकार 2014 के लोकसभा चुनावों में सांवरलाल जी जाट को दूदू क्षेत्र से भाजपा कार्यकत्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके झोली भरकर वोट दिलाये थे ठीक उसी प्रकार इस बार के लोकसभा के उपचुनाव में भाई रामस्वरूप लाम्बा को भी दूदू विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथो पर जितायेगें।

अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारस्वत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं कि पार्टी है एंवम कार्यकत्ताओं में से उम्मीदवार बनता है हमारे पूर्व सांसद सावंरलाल जी जाट ने 35 वर्ष अजमेर का नेतृत्व किया। पूरा प्रदेश सांवरलाल जी को बहुत अच्छे से जानता था कि सांवरलाल जी ने सूखे प्रदेश को सिंचित प्रदेश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारे सबकी मंशा के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने हमारे ही कार्यकर्त्ता रामस्वरूप लाम्बा को टिकिट दिया है।

पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो नीरज जैन, कमल चौधरी भाजपा महामंत्री जयपुर देहात मूलचंद मीणा जिला प्रमुख जयपुर ,दातार सिंह फागी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह दूध मंडल अध्यक्ष सुकुमाल झंडा प्रधान फागी महावीर डांगी जिला प्रचार मंत्री अजमेर देहात रामानंद गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष समस्त जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण समेत शक्ति केंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्ष सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता भी साथ रहे।

कल शनिवार केकड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी करेंगे जनसम्पर्क।
कल शनिवार 13 जनवरी को केकड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा, ब्रहाणी माता, बावन माता, व गणेश चौकी ग्रामीण मण्डल मे सघन जनसम्पर्क करेंगे। विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम के साथ विधानसभा प्रभारी मदन सिंह राठौड़, संगठन प्रभारी गणेश माहुर के साथ देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत व मण्डल अध्यक्ष पदाधिकारी प्रधान सरपंच व बूथ अध्यक्ष के साथ पनाप्रभारी व कार्यकर्ता जनसम्पर्क में साथ रहेंगे। जनसम्पर्क का समय व स्थान इस प्रकार रहेगा जूनियॉ प्रातः 9.00 बजे, कणौज प्रातः 9.30 बजे, देवगॉव 10.30 बजे, बघेरा 11.00 बजे, देवलियाकलॉ 11.30बजे, मेवदाकलॉ 12.00 बजे, मोलकियॉ 12.30 बजे, बोगला 1.00बजे, धूंधरी 1.30बजे, टंाकावास 2.00बजे, बाजटा 2.30बजे, कालेड़ा कंवरजी 3.00बजे, घटियाली 3.30बजे, सावर 4.00बजे, मेहरूकलॉ 4.30बजे, कादेड़ा 5.00बजे, खवास 5.30बजे, भीमड़ावास 6.00बजे, प्रान्हेड़ा 6.30बजे, भराई 7.00बजे रहेगा।

रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चे की बैठक

अजमेर 12 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के समर्थन में अनुसूचित जाति मोर्चे की महत्वपूर्ण बैठक 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे अजमेर लोकसभा कार्यालय सावित्री कॉलेज गर्ल्स होस्टल के सामने रखी गयी है। जिसमें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओ. पी. महेन्द्रा, महामंत्री मुकेश गर्ग, प्रदेश के आठ विधायक श्री जगसीराम कोली, श्रीमति रानी कोली, श्रीमति शिमला बावरी, श्री सुखराम मेघवाल, श्री गोरधन वर्मा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्रीमती मंजू बाघमार, श्री अर्जुन लाल गर्ग, श्रीमति संजना आगरी, श्री जितेन्द्र गोठवाल अजमेर जिले के मंत्री, विधायकगण प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य जिला प्रमुख पार्षद प्रधान की मौजूदगी में बैठक सम्पूर्ण होगी।

मोर्चे के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बैठक में मोर्चे के देहात, दूदू व शहर जिला, मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्ता समस्त पूर्व पदाधिकारीगण के रहने की अपील की गई है।

उपचुनाव मीडिया सेन्टर प्रारम्भ कल बैठक

अजमेर लोकसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा की खबरों को इलैक्ट्रोनिक व प्रिन्ट मीडिया तक पहुचाने को लेकर एक मीडिया सेन्टर सावित्री कॉलेज के सामने चुनाव कार्यालय पर स्थापित किया गया है। इन सभी व्यवस्थाओं के लिये एक पूरी टीम के लिये लोकसभा प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा जी की सहमति से घोषणा की जा रही है। जिसमें प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी, सहप्रभारी मोहित जैन, रामसुख गुर्जर अनिश मोयल इन खबरों की जानकारी रखने के लिये जिला समिति के लिये शैलेन्द्र सतरावला, जितेन्द्र मित्तल,रोहित यादव, रचित कच्छावा ,प्रत्याशी के साथ भ्रमण टोली में तरूण दाधीच, मनोज सोंलकी, पप्पू चौधरी, कार्यालय प्रबन्धन के लिये शैलेन्द्र गोयल, रिशी लुहर, हरविन्दर सिंह, पंकज गर्ग, केकड़ी विधानसभा के हितेश जैन, पवन साहू,नसीराबाद विधानसभा के अरूण शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, मसूदा विधानसभा के चेतन सोनी, कुलदीप चौहान, पुष्कर विधानसभा के राजेन्द्र मंडरावलिया, रणवीर सिंह। किशनगढ़ विधानसभा के सूर्य प्रकाश शर्मा, भगवान वैष्णव, दूदू विधानसभा के महेश कुमावत, पृथ्वी सिंह, उत्तर विधानसभा के प्रकाश चौरासिया, तरूण तुनवाल, दक्षिण विधानसभा के अंकित शर्मा व ताराचंद सावलानिया रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी मीडिया सम्पर्क विभाग की बैठक कल शनिवार दोपहर 12.30 बजे लोकसभा उपचुनाव कार्यालय सावित्री कॉलेज गर्ल्स होस्टल के सामने रखी गयी है। लोकसभा उपचुनाव प्रभारी श्यामसुन्दर जी शर्मा व प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा बैठक लेगें, जिसमे सभी लोकसभा उपचुनाव भाजपा मीडिया सम्पर्क के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

भाजपा आई.टी विभाग की बैठक कल शनिवार 13 जनवरी 2018

भारतीय जनता पार्टी आई.टी विभाग चुनाव समिती कि बैठक शनिवार 13 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे भाजपा के चुनाव कार्यालय सावित्री कॉलेज के सामने आयोजित कि जायेगी।
जिला शहर आई.टी सयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव के संदर्भ में भाजपा आई.टी विभाग कि ओर से चुनाव समिति बनाई गई है जिसकी कल बैठक प्रदेश आई.टी विभाग के सोशल मिडिया प्रभारी श्री हिरेन्द्र कौशिक लेगें। बैठक में लोकसभा उपचुनाव में काम कर रही आई.टी विभाग कि चुनाव समिति को चुनाव सम्बिन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेेगें एंवम बैठक में आई.टी चुनाव समिति व अजमेर शहर, देहात के सभी जिला पदाधिकारी व चुनाव कमेटी के सदस्य मौजूद रहेगें।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तय किये अपने शक्ति केंद्र प्रभारी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के लवलेश बंसल ने बताया की शहर अध्यक्ष विनीत पारीक, उत्तर विधान सभा के प्रभारी अनिल नरवाल पृथ्वीराज मंडल के अध्यक्ष विजय साहू कि सहमती से सभी वार्डाे में शक्ति केंद्र प्रभारी नियुक्त किये,
शक्तिकेन्द्र प्रभारियो में वार्ड 6 के अजय माईस,वार्ड 7 के मुकुल साहू, वार्ड 8 योगेश दायमा, देवेन्द्र साहू,वार्ड 9 में मोहम्मद रफीक, वार्ड 10 में गौरव शर्मा, 11 में राजू मुर्ज्वानी, 12 में हनुमान कहार,52 में मोहित शर्मा एंवम वार्ड 53 पवन चतुर्वेदी व गौरव शर्मा को नियुक्त किया गया है।

कंवल प्रकाश किशनानी
लोकसभा उपचुनाव मीडिया प्रभारी
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
मो. 9829070059

error: Content is protected !!