सहायक रिटनिर्ंंग अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Canopyअजमेर 13 जनवरी। अजमेर उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने माकड़वाली, लोहागल, चोरसियावास, पंचशील, रातीडांग, कोटड़ा, काजीपुरा, बोराज, फॉयसागर रोड, रामनगर, वैशाली नगर, पुलिस लाईन, लोहाखान, सिविल लाइन एवं शास्त्री नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्दश प्रदान किए साथ ही समस्त मतदान केन्द्रों के बाहर बीएलओ के नाम एवं नम्बर पेंट करवाने के लिए भी कहा।

निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान करावें – श्री भगवतसिंह राठौड

अजमेर, 13 जनवरी। आगामी लोक सभा उपचुनाव, 2018 के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड ने निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड एवं जवाहर रंगमंच स्थित सभागारों में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री राठौड़ ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न प्रावधानों एवं निर्देशों की जानकारी दी तथा बताया कि मतदान दल यह सुनिश्चित कर लें कि उनके मतदान केन्द्र पर निर्वाचक नामावली की तीन प्रतियां हो। वे उसी निर्वाचन क्षेत्र के भाग की हो जिसके लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया हो। अनुपूरक सूचियों के अनुसार सभी प्रतियों में से नाम काट दिए गए हो। सभी नामावलियों के पृष्ठ एक से क्रमांकित हो। टेण्डर वोट भी उसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो।

प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को उनकी भूमिका, मतदान कक्ष का ले आउट, ईवीएम व वीवीपेट के प्रयोग का पूर्वाभ्यास, ईवीएम मशीन की जांच, बीयू, सीयू सहित आदर्श आचार संहिता की पालना सहित अन्य जानकारियां दी गई।

उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर के नमूने की फोटो प्रतियां भी अधिकारियों को दी गई हैं। मतदान दल अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जैसे अमिट स्याही, स्टाम्प पैड, स्पेशल टेग, ग्रीन पेपर सील, स्टि्रप सील आदि की भी जांच कर लें। मतदान केन्द्र की परिधि से 200 मीटर तक का क्षेत्र पीठासीन अधिकारी के नियंत्रण में है। इस परिधि के भीतर की सुरक्षा पुलिस करेगी। इस परिधि में राजनैतिक दलों के प्रचार पोस्टर अगर हों तो उन्हें हटवाएं। पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर अपने दल के साथ मतदान प्रारम्भ होने के लिए निर्धारित समय से कम से कम 75 मिनट पूर्व पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान के लिए प्रस्तावित भवन का निरीक्षण करेंगे तथा मॉडल मतदान केन्द्र के लेआउट के अनुसार मतदान केन्द्र की स्थापना करेंगे। शनिवार को दो हजार कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेन्टर का अवलोकन किया

अजमेर, 13 जनवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने शनिवार को मीडिया सेन्टर का अवलोकन किया तथा निर्वाचन संबंधी कार्यो की जानकारी प्राप्त की।

मीडिया सेन्टर पर एमसीएमसी कमेटी के गठन, पेड़ न्यूज , चुनाव निर्देशिका एवं अन्य कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। मीडिया सेन्टर प्रभारी श्री सुरेश चन्द्र सिंधी एवं सहायक प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा ने समस्त जानकारी दी।

इस मौके पर प्रोटोकोल अधिकारी श्री आलोक जैन, प्रकोष्ट सहायक प्रभारी श्री भानू प्रताप सिंह गुर्जर एवं श्री संतोष प्रजापति भी उपस्थित थे।

स्वीप गतिविधियां आयोजित

अजमेर 13 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता को जागरूक करने के उदेश्य से संचालित स्वीप अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

स्वीप के सहायक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि जिले भर में विभिन्न बैकों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय, अरबन हाट बाजार वैशाली नगर, शास्त्री नगर चुंगी, क्लॉक टावर पुलिस थाना, माधव द्वार आदर्श नगर, मैंगो मसाला, बजरंग गढ सर्किल, सीटी स्क्वायर मॉल में कैनोपी स्थापित कर मतदाताओं को ई.वी.एम. मशीन एंव वीवीपेट मशीन की जानकारी दी गई ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार माहेश्वरी समाज की महिलाओं के साथ खण्डेलवाल भवन, रेम्बल रोड पर मतदान सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी एंव ई.वी.एम. एंव वीवीपेट मशीन के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप सदस्य श्री मानसिंह गौड, व्याख्याता श्री हरिश कुमार बेरी, समाजसेवी श्रीमती कीर्ति पाठक, श्रीमती राशना डेविड उपस्थित रहें।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वीप टीम प्रभारी श्रीमती वीणा अग्रावत ने बताया कि शनिवार को दयानन्द महाविद्यालय में उद्यमी मेले के दौरान मतदान की शपथ दिलायी गई । इसमें लगभाग 500 विद्यार्थियों एवं मेले में शामिल नागरिकों ने भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदान का संदेश देने वाले नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। रामगंज बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने रोल प्ले के माध्यम से गीतमय प्रस्तुति देकर मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती उषा कच्छावा, श्रीमती कौशल्या शर्मा, श्रीमती नूतन लूहाड़िया एवं श्री शंभु सिंह लाम्बा उपस्थित थे।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद सेंगवा ने बताया कि सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान का संकल्प लेने के लिए महेंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्राओं ने ईवीएम एवं वीवीपेट की रंगोली बनाकर मतदान के द्वारा लोकतंत्र में भागीदारी को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती लीलामणी गुप्ता, स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी श्री विनोद टेकचंदानी एवं श्री योगेश मीना उपस्थि्ता थे। रविवार को राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मकर संक्रान्ति के पर्व पर मतदाता जागरूकता पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में क्षेत्र के समस्त युवा भाग ले सकते है।

error: Content is protected !!