विराट स्वाभिमान हुंकार यात्रा का अागाज

नरवर से दिवेर तक निकलेगी विराट स्वाभिमान हुंकार यात्रा

DSC_0269जवाजा। क्षत्रिय रावत परिषद राजस्थान की ओर से रावत विहल-नरा स्वाभिमान यात्रा
का आयोजन आगामी 4 मार्च रविवार को किया जाएगा । जिसे लेकर शनिवार को रावत परिषद की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह सुरडिया, प्रदेश संयोजक एडवोकेट राजेंद्र सिंह रावत, संस्थापक सतवीर सिंह लगतखेड़ा के सानिध्य में आशापुरा माता मंदिर ब्यावर में रखी गई। राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यात्रा मुख्य उद्देश्य रावत समाज को अपने इतिहास से अवगत कराते हुए भाव जगाना है। स्वाभिमान यात्रा 4 मार्च रविवार को सुबह 8 बजे नरवर (अजमेर), पाली से सुबह 9 बजे,बदनोर (भीलवाड़ा) से सुबह 10 बजे, विहल रावत जन्म स्थली राजसमंद से सुबह 10 बजे शुरू होगी। इस प्रकार चारों दिशाओं से यात्रा शुरू होगी। जिसका संयुक्त महासंगम विराट स्वाभिमान हुंकार यात्रा दिन में करीब 1 बजे कामलीघाट चौराया राजसमंद जिले में भीम तहसील में आयोजित होगी। प्रत्येक यात्रा अखंड ज्योति साथ लेकर आएंगे। विराट स्वाभिमान हुंकार महासंगम में अनेक संत महात्मा एवम गणमान्य प्रबुद्धजन संबोधित करेंगे।

रथ यात्रा एवं अखंड ज्योति चलेगी साथ
चारों दिशाओं से समाज स्वाभिमान रथ यात्रा शुरू होगी। साथ में विशाल वाहन यात्रा के साथ अखंड ज्योति चलेगी। यात्रा रास्ते में अनेक जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए परिषद के कार्यकर्ताओं की संभाग स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर समाज बंधुओं को जागरुक किया जाएगा।

बांटे जाएंगे पीले चावल
रावत विहल-नरा स्वाभिमान यात्रा के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक समाज बंधुओं को जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक यात्रा समिति का गठन होगा। समाज बंधुओं को सादर आमंत्रण के लिए घर-घर पीले चावल परिषद कार्यकर्ता द्वारा बांटे जाएंगे । विराट स्वाभिमान हुंकार महासंगम की तैयारी को लेकर आयोजित क्षत्रिय रावत परिषद राजस्थान की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम रावत किशनगढ़, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ,प्रदेश मीडिया प्रभारी भगवान सिंह सनवा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री विक्रांत सिंह चौहान, प्रचार मंत्री सिद्धार्थ सिंह, संगठन मंत्री सूर्य प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विधि सलाहकार एडवोकेट हेमेंद्र सिंह, संगठन मंत्री दिनेश सिंह, अजमेर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, उपाध्यक्ष शैतान सिंह, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, महामंत्री विवेक सिंह, संगठन मंत्री सूर्य प्रताप सिंह सेदरिया, अजमेर संभाग से गोविंद सिंह, भीम संभाग से एडवोकेट निर्मल सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, ब्यावर संभाग से कमल सिंह, जवाजा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपस्थित थे।

error: Content is protected !!