विकास के लिए भाजपा को जिताएं – दुष्यंत सिंह

IMG_20180118_145017केकड़ी
अजमेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामसरुप लांबा के केकड़ी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह विधानसभा प्रभारी मदन राठौड़,राज वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के चेयरमेन जनार्दन सिंह गहलोत , संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, जिलाध्यक्ष गणेश माहुर,अजमेर देहात महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंदु शर्मा,नगर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,सीसीबी चेयरमेन मदन गोपाल चौधरी,पूर्व प्रधान रिंकू कंवर,विस्तारक प्रभारी योगेंन्द्र नंदवाना के सानिध्य में हुआ, पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कार्यालय का शुभारंभ करते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि केंद्र राज केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत का मान देसी नहीं बल्कि संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जगत में बढ़ाया है व कई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ कि जिससे गरीब किसान मजदूर का भला हुआ है इसी तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विकास के नये स्थापित हुए है भामाशाह योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है राजश्री व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से बेटियां के लालन पालन में सहुलियत मिली है इन योजनाओं के माध्यम से बेटी पैदा होने से लेकर पढ़ाई व विवाह तक व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड योजना की माध्यम से सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में भी गरीबो को उपचार मुहैया कराया गया है, अजमेर सांसद व केंद्रीय व राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए स्व प्रोफेसर सांवरलाल जाट ने अजमेर जिले में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गांव गांव ढाणी ढाणी तक उनका सीधा संबंध रहा है अब आप सबसे निवेदन है कि स्व सांवर लाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए 29 तारीख को भाई रामस्वरुप लांबा को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं।
कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा कि 10 साल से में भारतीय जनता पार्टी में वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व में कार्य कर रहा हूं तब से वैसे पूर्व मैं कांग्रेस मेरा था जबसे में कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा को अच्छी तरह जानता पहचानता हूं यह काम के मामले में पीछे हैं इनका कार्य केवल वसुंधरा जी की जो अधिकारी करती है उसका प्रेस गिप्पी के माध्यम से विरोध करना ही कार्य रहा है आज कांग्रेस कह रही है कि रावणा राजपूत ओर राजपूत समाज हमारे साथ है मैंने जिले में कई जगह घूमा हूं रावणा राजपूत समाज के पदाधिकारियों से भी मिला हुं उन्होंने कहा कि ना तो हममें से कोई जयपुर में शामिल था न हमने ऐसी कोई घोषणा की है कांग्रेस का कार्य केवल मतदाताओं को गुमराह करना है,आप सभी से निवेदन है कि 29 जनवरी को भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाये, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रबारी मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान ने विकास के कई कार्य हुए हैं और के तरीके कार्यकर्ता बहुत उत्साहित जुझारु ह स्व सांवर लाल जी ने जिले में विकास के कई कार्य करवाए हैं गांव गांव तक बिशलपुर का शब्द पेयजल पहुंचाया अब आने वाली 29 तारीख को भाजपा कैसी रामसरुप लांबा को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने में जुट जाएं, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि वसुंधरा राजे रिकी नफरत में जनता पार्टी सरकार ने हर पंचायत मुख्यालय पर सीनियर स्कूल,गौरवपथ ,बनवाये गाँवो में पशु चिकित्सा केंद्र बनवाये केकड़ी बघेरा रोड केकड़ी बाई पास सहित गाँवो में कई सड़के बनवाई विकास के कार्य पिछली सरकार से दुगुने कार्य चार वर्ष में हम कर चुके है अतःआप लोकसभा उपचुनाव में भी रामस्वरूप लाम्बा को अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाएं, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल अनुमोदन में कहा कि केकड़ी नगर में नगर पालिका ने करोड़ों रूपए की शीशी सड़के रंगमंच सीसीटीवी कैमरे घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टैंपो हाई मास्क लाइटें स्टेडियम निर्माण सहित विकास के कई कार्य किये है और विकास यात्रा आगे भी जारी रहेगी अतः आप सभी कड़ी से कड़ी वापस जोड़ते हुए लोकसभा में भी रामस्वरूप को अध्य्कः से अधिक मतो से विजयी बनाकर भेजे, अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा पर की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह ना लगाते हुए कहा कि तरफ सांवरलाल झुका विकास कार्य है और दूसरी तरफ इनके शासनकाल के कारण की तुलना कर ले और फिर फैसला करें रामस्वरूप लांबा भी युवा है आगे आपकी सेवा में आपके बीच रहकर यह जिले में विकास के कार्य करवाएंगे तनय बारी मतों से विजई बनाएं। सभा को सभा को टोंक जिलाध्यक्ष गणेश माहुर,देहात महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंदु शर्मा,पूर्व प्रधान रिंकू कुंवर पूर्व चेयरमैन किशन लाल डसानीया,मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,पूर्व अध्यक्ष शांति लाल विनायका,शिवनंदन सिंह,बलराज मेहरचंदानी,रामकिशन गुर्जर पूर्व विधायक गोपाल धोबी,अजीज खिलजी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी लाम्बा को अध्य्कः से अधिक संख्या में वोट दिलाने के लिए जुट जाने का आव्हान किया। इस मौके पर अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर ,इंदु मित्तल,विनोदिनी,जेन,मंजू गर्ग,स्वाति चोकडीवाल,ब्रम्हाणी माता मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सुवालका गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर केकड़ी शहर मंडल महामंत्री रामबाबू सांगरिया व अनिल राठी,रामदेव माली पार्षद प्रितम जेन,धनराज कच्छावा,लोकेश साहू,ज्ञानप्रकाश राठी,महावीर माली,गोपाल पारीक,दिनेश वैष्णव,अमित शुक्ला,रायचन्द बागड़ी,नरेंद्र पारीक अमित शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनिल राठी ने किया।

error: Content is protected !!